महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु व पद्मावती केंद्र की एक साधारण सभा सुंदर विलास बम्बे वाली कोठी तेरह पंथ भवन मैं आयोजित हुई । इसमें आगे किये जाने वाले सेवा कार्यों हेतु विचार विमर्श किया गया ।
इस में निर्णय लिया गया कि दिनांक 14/5/2023 रविवार को सुबह 10 बजे महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र अजमेर द्वारा समरकैम्प का शुभारंभ होने जा रहा है ।यह केम्प प्रेम नगर फॉयसागर रोड पर आयोजित होने जा रहा है ।
चैयरपर्सन मीना शर्मा ने बताया कि इस केम्प के माध्यम से डांस, क्राफ्ट,मेंहन्दी,योगा, व्यायाम,सिलाई,जुम्बा,
ड्राईंग, बेसिक मेकअप टेक्निक आदि सभी तरह के हुनर सिखाने का कार्य किया जाएगा , सिखने वाली बच्चियों को इस केम्प के माध्यम से उचित प्लेटफार्म दिया जा रहा है ताकि वे अपने हुनर को दूसरों तक पहूंचाकर अपने रोजगार में आत्मनिर्भर बन सके। सभी लोग इसमें अधिक से अधिक जुड़कर इस नेक कार्य के साक्षी बने ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु अजमेर के संरक्षक कमल गंगवाल व सचिव विजय पांडया ने बताया कि सामाजिक सरोकार के उद्देश्य के तहत संस्था द्वारा उपरोक्त कार्य किए जाते हैं।
संरक्षक अशोक छाजेड़ ने बताया की शीघ्र ही एक विशाल चिकित्सा परामर्श व जांच हेतु मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा।
इस मीटिंग मैं अशोक छाजेड़ ,कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, मीना शर्मा,अनिल जैन , विजय पांड्या, निकिता पंचोली ,राजकुमार गर्ग, निक्की जैन,मोना जैन,लता माथुर,गरिमा,पूर्णिमा, आदि सदस्य उपस्थित रहे
मीना शर्मा, चैयरपर्सन
महावीर इंटरनैशनल पद्मावती