राजस्थान कैबिनेट मंत्री, बीसूका उपाध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री डॉ चंद्रभान सिंह जी के एक दिवसीय अजमेर दौरे पर युवा कांग्रेस ने किया स्वागत | आज दिनाँक 10 मई 2023 को अजमेर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री श्री डॉ चंद्रभान सिंह जी के एक दिवसीय अजमेर दौरे पर सर्किट हाउस में स्वागत किया गया व शिष्टाचार मुलाकात की, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं को मौका देने व विभिन्न प्रकार से जिम्मेदारी देने व की मांग की है |
इस मौके पर पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव नूर आलम खान, अपूर्व शर्मा, ज्योतिराज सिंह राजावत, ज़फर हाशमी, वाहिद खान, आदित्य शर्मा, तरुण कुमार, लव फुलवारी, अंकित वर्मा आदि उपस्तिथ रहे |
समीर भटनागर
उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अजमेर
वार्ड 76 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अजमेर
7737173717