आज इंदौर में संघ का सबसे बड़ा जमावड़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत के स्वयंसेवकों का सबसे बड़ा एकत्रीकरण रविवार को इंदौर में होने जा रहा है। इसमें इंदौर-उज्जैन संभाग के 13 जिलों से एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवकों के आने की संभावना है। सर संघचालक डॉ. मोहनराव भागवत इन स्वयंसेवकों और करीब चालीस हजार आम लोगों को संबोधित करेंगे।

सुपर कॉरिडोर पर 120 एकड़ जमीन पर बसाए गए विवेकानंदपुरम् में दोपहर साढ़े बारह बजे से एकत्रीकरण शुरू हो जाएगा। दोपहर दो बजे सर संघचालक डॉ. भागवत पहुंचेंगे और 95 मिनट का मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा।

एकत्रीकरण में शामिल होने के लिए करीब 3000 बसों में सवार होकर स्वयंसेवक विवेकानंदपुरम पहुंचेंगे। बाहर से आने वाले स्वयंसेवकों के अलावा स्थानीय स्वयंसेवकों को भी बस से ही आयोजन स्थल पर लाया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख इंदौर पहुंच चुके हैं। मंच पर संघ प्रमुख डॉ.भागवत के साथ मालवा प्रांत के सवा सौ संत विराजेंगे। करीब 164 प्रमुख लोग मंच पर बैठेंगे। आयोजन स्थल पर कुल 16 अस्पताल बनाए गए हैं, जहां 20 डाक्टर भी तैनात रहेंगे।

error: Content is protected !!