दिल्ली की सड़क पर चलती बस में हुए गैंगरेप की घटना के बाद उठे जनआक्रोश के बीच इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कर्नाटक में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां ड्राइवर ने बस में सवार सोती हुई महिला से छेड़खानी की। शोर मचाने पर अन्य यात्रियों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक छेड़खानी के आरोप में हिरासत में लिए गए ड्राइवर का नाम शकील बताया गया है। हावेरी के एसपी चेतन सिंह राठौड़ ने बताया कि यह बस बेंगलूर से बेलगाम जा रही थी। रात के करीब 3:30 बजे जब यह बस बंकपुरा पहुंची तो ड्राइवर ने एक सोती हुई महिला से छेड़खानी की। इसके बाद इस महिला ने शोर मचाकर अन्य यात्रियों को जगा दिया। ड्राइवर वहां से भाग पाता इससे पहले ही यात्रियों ने उसको पकड़ लिया और उसके सहयोगी ड्राइवर से बस को पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा। महिला की शिकायत के बाद आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।