श्रीमती प्रेम के मरणोपरांत नेत्रदान

एक जोड़ी कार्निया आई बैंक में जमा

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कड़ेल के पास ग्राम डुंगरिया कला की रहने वाली श्रीमती प्रेम धर्मपत्नी श्री शंकर लाल जाट का असामयिक स्वर्गवास होने पर उनकी अंतिम इच्छानुसार नेत्रदान कराया गया
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि जिला परिषद सदस्य ठाकुर महेंद्र सिंह जी मझेवला ने लायन अतुल पाटनी से संपर्क कर दिवंगत श्रीमती प्रेम के नेत्रदान की बात कही जिस पर नेत्र विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक भरत शर्मा एवम उनकी टीम ने सफलता से एक जोड़ी कार्निया सफलता से निकाल कर आई बैंक में सुरक्षित जमा किए
इस अवसर पर ग्रामवासी एवम शंकर लाल जाट के परिवार के सदस्य मोजूद रहे

error: Content is protected !!