*लायंस क्लासिक मानव सेवा के लिए कर रहा शानदार कार्य-थावर चन्द गहलोत*

लायंस क्लब इंटरनेशनल की जयपुर में आयोजित मल्टीपल अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष लॉयन आशीष द्वारा बुके से स्वागत किया गया! लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष एमजेएफ लायन आशीष सांड को वर्ष पर्यंत उत्कृष्ट जीव सेवा व मानव सेवा कार्य करने पर बहू प्रांत के 800 क्लब में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष से सम्मानित किया गया, व दिव्यांग कैंप के लिए भी आशीष सांड व ज्ञान चंद प्रजापत सचिव को भी अवार्ड मिला। इस अवसर पर थावरचंद गहलोत ने लायंस क्लब क्लासिक की सराहना करते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा करने वालों सदैव ही जीवन मे जीत होती है हमें यह जीवन करोड़ों योनियों के बाद मिला है इस जीवन का एक-एक क्षण हमें जीवो की रक्षा और मानव की सेवा में लगाना चाहिएइस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय निर्देशक वी के लाडिया मल्टीपल काउंसलिंग चेयरमैन लॉयन संजय भण्डारी,दिलीप तोषनीवाल और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!