साधु संतों का लिया आशीर्वाद
अजमेर ! रामगंज स्थित कार्यसिद्व श्री बालाजी मन्दिर में आयोजित भव्य मूर्ति एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आज राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड ने मंदिर में पूजा अर्चना कर साधु संतों का आशीर्वाद लिया ! कार्यक्रम के व्यवस्थापक सागर मीणा एवं मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि श्री पंचदशनाम जूना अखाडा काशीजी कार्यसिद्व श्री बालाजी मन्दिर अजमेर एवं राज मोहन गंगेश्वर आश्रम अजमेर,सिद्वपीठ कल्होली माता,हिमाचल प्रदेश सिद्व पीठ बंगलामुखी आश्रम द्वारका के महन्त शशिगिरी महाराज ने निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड,पूर्व विधायक डा.राजकुमार जयपाल , अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्वतमान महासचिव शिवकुमार पार्षद नौरत गुर्जर का मन्दिर में सन्तो महात्माओं ने माल्यार्पण कर,शॉल पहनाकर प्रसाद भेट करके अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर संत समागम में कार्यसिद्व श्री बालाजी मन्दिर रामगंज के महन्त शशिगिरी,महन्त श्याम गिरी गुजरात भुज,महन्त थानापति शिवानन्द गिरी,मध्यप्रदेश,महन्त गणेश गिरी बैजनाथ,ब्रम्होत्री हिमाचल प्रदेश,के महन्त महेश गिरी,थानापति महन्त भगवती गिरी जबलपुर,महन्त आजाद गिरी,हिमाचल प्रदेश,महन्त निर्मल गिरी,महाराज हिमाचल प्रदेश,महन्त कृष्णा गिरी,महन्त विद्यागिरी आदि ने धर्मेन्द्र राठौड से तीर्थराज पुष्कर की पवित्रता बनाए रखने एवं तीर्थराज पुष्कर के विकास की चर्चा की !
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में धर्मेन्द्र राठौड ने सन्तो महात्मओ को जानकारी प्रदान की कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं तीर्थराज पुष्कर राज में करायें जा रहे विकास के कार्याे की जानकारी दी !
इस अवसर पर साधु संतों ने राजस्थान सरकार द्वारा धार्मिक क्षेत्र में कराए गए रानियों की प्रशंसा की एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के रिपीट होने का आशीर्वाद दिया!
इस अवसर पर नगर निगम अजमेर की नेता प्रतिपक्ष द्रोपती कोली पार्षद सर्वेश पारीक आरिफ खान कृपाल सिंह राठौड़ दिनेश के शर्मा रामगंज व्यापारी संघ के अध्यक्ष जरनैल सिंह योगेश गुप्ता पूर्व पार्षद विजय गहलोत उपेंद्र सिंह गुल मोहम्मद सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !