काली माता का मेला रविवार 28 मई को, धूमधाम से निकलेगी शोभा यात्रा, समाज व व्यापारी बन्धुओं द्वारा किया जायेगा भव्य स्वागत
अजमेर 27 मई – सर्व श्री रैगरान चारो बांरी पंचायत अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली माता का मेला 28 मई रविवार को धूमधाम से भरा जायेगा इससे पूर्व आज शनिवार को रात्रि माता जी का जागरण समाज की सैकडो महिलाओं व पुरूषो के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
रैगरान चारो बारी पंचायत के अध्यक्ष अरविन्द धौलेखेडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि काली माता का जागरण डिग्गी बाजार गोल दुकान स्थित माता की प्राचिन मन्दिर पर आज शनिवार को रात्रि जागरण का रैगर समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा माताजी की आरती पूजा अर्चना कर माताजी के जागरण का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर भजन मण्डली योगेन्द्र कुर्डिया एण्ड ग्रुप के द्वारा माता के भजन ‘‘तुने मुझे बुलाया शेरावालीये’’, रूणक जुलक चाले रे भवानी तु ही अम्बे मॉं’’, ‘‘काकडिया का भैरू मे तो तने मनावा आई रे’’ आदि भजन प्रस्तुत किये जिससे सुनकर उपस्थित श्रृद्धालु ने जमकर भजनो का आनन्द लिया।
इसी क्रम में कल दिनांक 28 मई मेले की शोभा यात्रा रविवार प्रातः 10ः00 बजे पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल द्वारा माताजी की आरती कर शोभायात्रा का शुभारम्भ डिग्गी बाजार रैगर मौहल्ला से आरम्भ होकर कपड़ा बाजार, घसेटी बाजार, नला बाजार, ख्जाना गली, नया बाजार, आगरा गेट से होकर घूघरा घाटी आईजी ऑफिस के सामने काली माता के मन्दिर पर समाप्त होगी तत्पष्चात् सांय 5ः00 बजे तक माता के मन्दिर व भजन कीर्तन, प्रसाद भण्डारा व सांय 6ः00 बजे महाआरती कर मेले का समापन होगा जिसमें समाज व शहर के प्रबुद्व लोग उपस्थित रहेगे।
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविन्द धोलखेडिया, गुलाबचंद सवासिया, रतनलाल बोहरा, कैलाष मडरावलिया, प्रकाश सवासिया, छगनलाल दौलिया, प्रकाश खेतावत, ओमप्रकाश नोगिया, दुर्गा प्रसाद उजिरपुरिया, बंसीलाल डबरिया, मोहनलाल किरार्डिया, मदनलाल खेतावत, माणकचंद धौलपुरिया, ओमप्रकाष बालोटिया, षिवराज पटेल, सुरेष खेतावत, ताराचन्द संवासिया, योगेषवर जाजोरिया, हरी चौमिया, देवेन्द्र गोस्वामी, हरीराम नवल, हेमराज बारोलिया सहित कई समाज बन्धुओं मौजूद रहे।
(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष
मो. 9314667613