रैगर समाज का कालीमाता मेला व शोभायात्रा पूर्ण हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

धूमधाम से भरा गया मेला, हजारो महिलाओं, पुरूषो व बच्चों ने लिया भाग, माता जी का अखाड़ा रहा मेले का मुख्य आकर्षण
व्यापारी संघो ने किया जगह-जगह स्वागत

अजमेर 28 मई – सर्व श्री रैगरान चारो बांरी पंचायत अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली माता का मेला आज रविवार को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ भरा गया जिसमें प्रातः शोभायात्रा शहर के विभन्न मार्गाे से निकाली गई जिसमें समाज के सैकडो महिलाओं, पुरूषो व बच्चो ने मेले व शोभायात्रा का लुफत उठाया।
रैगरान चारो बारी पंचायत के अध्यक्ष अरविन्द धौलेखेडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 10ः00 बजे मेले की शोभा यात्रा पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल द्वारा माता जी की आरती उतारकर डिग्गी बाजार रैगर मौहल्ला से आरम्भ होकर कपड़ा बाजार, घसेटी बाजार, नला बाजार, ख्जाना गली, नया बाजार, आगरा गेट से होकर नाचते गाते, काली माता के करतब दिखाती हुई घूघरा घाटी आईजी ऑफिस के सामने काली माता के मन्दिर पर सम्पन्न हुई। शोभयात्रा में बच्चे आगे आगे गुब्बारे लेकर माता के जयकारे लगाते हुए चले तत्पष्चात् सांय 5ः00 बजे तक माता के मन्दिर व भजन कीर्तन, प्रसाद भण्डारा व सांय 6ः00 बजे महाआरती कर मेले का समापन हुआ जिसमें समाज व शहर के प्रबुद्व लोग उपस्थित रहे। समस्त समाज की महिलाओं, पुरूषो व बच्चों ने भाग लिया व मेले का भरपूर लुफत उठाया। इस मेले में रैगर समाज के राज्यभर से हजारो लोग माता का आर्षीवाद प्राप्त करने हेतु शामिल हुए। मेले में आम भण्डारे का आयोजन रखा गया है जिसमें समस्त श्रृद्धालुओं को शर्बत, आइसक्रीम, चावल, छोले आदि वितरण किये गये। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर भव्य स्वागत किया गया। व्यापारी संगठनो द्वारा शोभयात्रा में चल रहे लोगो को शर्बत, पानी, मिल्करोज आदि वितरित किये गये।
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविन्द धौलखेड़िया, छगनलाल दोलिया, षिवराज पटेल, हेमन्त पटेल, अमरचन्द पटेल, बंसीलाल डबरिया, ब्रदीलाल कसौटिया, कन्हैयालाल नोगिया, शंकरलाल नवल, विजय कुमार धौलखेडिया, गुलाबचन्द संवासिया, प्रेमचन्द मौर्य, किर्तन खेतावत, मुकेष सुनारीवाल, शंकर रेडिया, पूरणचन्द नौगिया, हरिराम नवल, दुर्गेष उजिरपुरिया, कमल रिठाडिया, रतन बोहरा, प्रेमचन्द दौलिया, ओमप्रकाष नौगिया, गुलाबचन्द संवासिया, प्रकाषदेव खेतावत, मुकेष सुनारीवाल, रतन बोहरा, बंटी मौर्य, अनिल ओजवानी, राजू जैलिया, षिवप्रसाद कुलदीप, कैलाष मणावलिया, देवेन्द्र गोस्वामी, उत्तम गोस्वामी, महेन्द्र ओलानिया, हेमराज बारोलिया, योगेन्द्र कुर्डिया, सुरेष कुमार खेतावत, मोहन लाल किराडिया, ओम नौगिया, ओमप्रकाष सिवासिया, मदनलाल खेतावत, ओमप्रकाष फुलवारी, मुन्नालाल फुलवारी, गणपत कजौटिया, कैलाष रेर्डिया, मदनलाल खेतावत, कमल रिडार्डिया, मदनलाल धौलखेडिया, गजेन्द्र तुनगरिया, विजय भण्डारी, माणक चन्द धौलपुरिया, सत्या देवी बालोटिया, बादामी देवी हिनुनिया, सोनी देवी धौलखेडिया, मैना देवी सुनारिवाल, मीना देवी दौलिया, ओमप्रकाष मुणोत, मुकेष सुनारीवाल, प्रकाष देवी खेतावत, ताराचन्द संवासिया, प्रेमराज कसौटिया, ललित खोरवाल, मदनलाल खेतावत सहित समाज बन्धु उपस्थित रहे।

(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष
मो. 9314667613

error: Content is protected !!