महंगाई राहत कैंप भी साबित हो रहे हैं वरदान- शैलेंद्र अग्रवाल
अजमेर 1 जून ( ) राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक श्री
अशोक जी गहलोत द्वारा 1 जून से सभी परिवारों के लिये प्रतिमाह 100 यूनिट
तक बिजली निशुल्क व प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले सभी
उपभोक्ताओं के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ करने
के निर्णय का अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक
अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व अन्य ब्लॉक पदाधिकारियों व
मंडल अध्यक्षों ने स्वागत करते हुए राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री
अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है l
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गत रात्रि को प्रदेश की जनता को महंगाई
से राहत प्रदान करने के लिये घोषणा की है कि 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली
उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा, उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना
होगा l 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों
को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना
आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा l खासकर
मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली
उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200
यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे
एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी l
शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी जी के नैतृत्व
वाली भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जहाँ आमजन बुरी तरह पीड़ित
हैं वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत जी के नैतृत्व वाली कांग्रेस सरकार
द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिये जा रहे हैं
एवं महंगाई राहत कैंप के माध्यम से 10 प्रमुख योजनाओं में राहत प्रदान
करने के लिये रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं और गारन्टी कार्ड वितरित किए
जा रहे हैं l
शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि महंगाई राहत कैंपो में गारंटी कार्ड
वितरण का आंकड़ा 6.5 करोड़ की संख्या को पार कर चुका है जबकि 1 करोड़ 35
लाख से ज्यादा परिवार कैम्पों से लाभांवित हो चुके हैं l इंदिरा गाँधी
गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 45.75 लाख, निशुल्क घरेलू बिजली योजना में
76.50 लाख, कृषि बिजली योजना में 8.75 लाख, अन्नपूर्णा योजना में 85.25
लाख, रोजगार गारन्टी योजना में 53 लाख, शहरी रोजगार गारन्टी योजना में 4
लाख, पेंशन योजना में 42.60 लाख, बीमा योजना में 76.65 लाख, चिरंजीवी
स्वास्थ्य योजना में 1.05 करोड़ व चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.05
करोड़ से भी अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488