हिन्दुस्तान जिंक में हुई कैंसर रोग पर जागरूकता कार्यशाला

मित्तल हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित जैन दिया वक्तव्य
अजमेर, 2 जून()। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के कायड़ माइन्स स्थित सभागार में कार्मिकों के लिए जागरूकता कार्यशाला हुई। मित्तल हॉस्पिटल अजमेर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित जैन ने तम्बाकू के उपयोग से नुकसान पर कार्मिकों से सीधी वार्ता की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। डॉ अर्पित जैन ने बताया कि माइन्स में काम करने वाले कार्मिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कैंसर रोग अब लाइलाज नहीं रहा। समय रहते उपचार पाने से इसका निदान संभव है। उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह दी। इस मौके पर निदेशक एस के खेतान कंपनी हनुमान प्रसाद कालावत, सीएमओ हिन्दुस्तान जिंक डॉ मानेश कुमार भादा तथा एडमिन हेड राकेश स्वामी उपस्थित थे। मित्तल हॉस्पिटल के जनसम्पर्क प्रबंधक मार्केटिंग युवराज पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया। जनसम्पर्क अधिकारी नितेश भारद्वाज ने कार्यशाला का संयोजन किया

error: Content is protected !!