श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की गोधा गवाड़ी इकाई के संयोजन में शास्त्रीनगर स्थित लाडली घर की दृष्टिहीन बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया साथ ही अन्य जरूरतमंद सामग्री भेंट की गई
इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवम रूपल गोधा के संयोजन में एवम राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज एवम जिला उपभोक्ता मंच की पूर्व सदस्य श्रीमती कमलेश माथुर जोकि पारिवारिक लोक अदालत की परामर्शदाता भी है के मुख्य आथित्य में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती साधना कुलश्रेष्ठ, प्रशांत कुलश्रेष्ठ एवम डॉक्टर अनूप कुलश्रेष्ठ परिवार के सहयोग से स्वर्गीय श्री प्रकाश चंद जी कुलश्रेष्ठ की पुण्यतिथि के अवसर पर दिव्यांग बालिकाओं को सेवा दी गई
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्य के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य संपादित करके जरूरतमंदो एवम पीड़ितो को राहत प्रदान करवाने के कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है
इस अवसर पर पिंकी बडजात्या,
नीलू दोषी, संतोष बाकलीवाल विनोद बाकलीवाल, अरिहंत जैन ओशी बडजात्या,डॉक्टर अनूप कुलश्रेष्ठ के परिवारजन सहित समिति की सदसाए अन्य मोजूद रही
