श्रीमान् जिला कलेक्टर महोदया, अजमेर |
विषय:- क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करवाये जाने के संबंध में ।
महोदया,
उपरोक्त विषय में लेख है कि गुलाबबाडी रेलवे क्रोसिंग से गांधी नगर तक श्रीनगर रोड अत्यधिक जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गई है तथा जगह जगह बडे बडे खड्डे हो गये हैं जिनमें बरसात का पानी जमा हो जाता है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालक आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जिससे उनकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है । इस जर्जर एवं क्षतिग्रस्त सडक की वजह से यहां पर आये दिन जाम लगा रहता है । उक्त रेलवे फाटक बन्द होने पर वाहनों की कतारें लग जाती है जिनको इस तरह की क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है । यहां के क्षेत्रवासियों में भी गम्भीर रोष व्याप्त है जर्जर सडकों की वजह से यहां के लोगों का आना जाना दूभर हो गया है । खड्डों में बारिश का पानी, कीचड एवं गन्दगी आदि जमा हो जाती है जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
अतः निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से गुलाबबाडी रेलवे क्रोसिंग से गांधी नगर तक श्रीनगर रोड़ अत्यधिक जर्जर एवं क्षतिग्रस्त सडक का निर्माण करवाये जाने का कष्ट करें ।
धन्यवाद ।
भवदीया
(निक्की जैन)
पृथ्वीराज मण्डल अध्यक्ष (उत्तर) भारतीय जनता पार्टी अजमेर। गांधी नगर, नाका मदार, अजमेर ।
मो.न. 8619041807