-देवनानी ने पशुपतिनाथ मंदिर, गौवेश्वरी शक्तिपीठ, मनोकामना मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की, देश व प्रदेश की खुशहाली और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने की कामना की
-अनेक प्रवासी भारतीयों और मारवाड़ियों ने मुलाकात की, मोदी के प्रयासों से भारत-नेपाल संबंध मजबूत होने की सराहना की
अजमेर, 05 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी का तीन दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीयों द्वारा आत्मीयता के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। देवनानी ने पशुपतिनाथ मन्दिर, गौवेश्वरी शक्तिपीठ, मनोकामना मन्दिर सहित प्रमुख मन्दिरों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश व प्रदेश की खुशहाली सहित राजस्थान में भाजपा सरकार बनने की कामना की।
देवनानी से नेपाल यात्रा के दौरान अनेक प्रवासी भारतीयों और मारवाड़ियों ने मुलाकात की। उन्होंने प्रवासियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत में भारतीय संस्कृति और सैद्धांतिक मूल्यों पर किए जा रहे प्रभावी विकास कार्यों पर संवाद किया। प्रवासी भारतीयों एवं मारवाड़ियों ने कहा कि मोदी के प्रयासों से भारत व नेपाल के संबंध काफी प्रगाढ़ हुए हैं। भारत का विश्व में स्तर काफी ऊंचा हुआ है। नेपाली प्रवासियों ने कहा कि रामायण सर्किट के निर्माण की राह नेपाल और भारत के प्रधानमंत्रियों की बातचीत से आसान हुई है।
देवनानी से बातचीत में प्रवासियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ा है और स्नेह की भावना भी मजबूत हुई हैं। मारवाड़ी और भारतीय एकत्रित होकर तीज-त्यौहार मनाते हैं। नेपाल में लाखों की संख्या में भारतीय रह रहे हैं, जिनमें काफी संख्या में राजस्थान के लोग भी है और इनमें कुछ अजमेर के लोग भी हैं। इन सभी से देवनानी की मुलाकात हुई। प्रवासियों ने देवनानी को पशुपतिनाथ मन्दिर का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
