अजमेर | जन शिक्षण संस्थान अजमेर के द्वारा कौशल विकास मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जन भागीदारी पखवाड़ा दिनांक 1 जून से 15 जून के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान अजमेर एवं समीक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में समीक्षा परिसर में जन शिक्षण संस्थान अजमेर की निदेशक स्वेता आनन्द समीक्षा संस्थान की सिस्टर केरोल गीता एवं वार्ड 62 के पार्षद नरेन्द्र तुनवाल द्वारा जन शिक्षण संस्थान के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के साथ फलदार छायादार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया । जिसमें लगभग 50 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। निदेशक श्वेता आनंद ने ग्लोबल वारमिंग एवं प्रदूषण के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में सभी को पेड लगाये जाने की अपील की। इस अवसर पर नरेन्द्र तुनवाल ने सभी संभागियो को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। सहायक कार्यक्रम अधिकारी बृजराज तुनवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
