साहित्य संस्थान प्रज्ञा शिखर चेरिटेबल ट्रस्ट, टाडगढ़ के तत्वावधान में अणुव्रत आंदोलन प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर तुलसी तीर्थ-प्रज्ञा शिखर पर आगामी 06 जून 2023, मंगलवार को पंच दशम संघीय धम्म जागरण का विराट आयोजन किया जा रहा हैं।
आयोजन समन्वयक मनीष रांका ने बताया कि इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गायक कमल छाजेड़ एवं राजेन्द्र पसारी (डीडवाना) एवं अन्य गायकारो द्वारा सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से भावांजलि प्रस्तुत करेंगे। इस पावन अवसर पर प्रज्ञा शिखर पर नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन एवं भवगान पार्श्वनाथ की मूर्ति का अनावरण भी होगा।
आचार्य श्री तुलसी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी व साहित्य संस्थान टाडगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
इस पूरे आयोजन की व्यवस्था तेरापंथ युवक परिषद, ब्यावर द्वारा नियोजित की जाएगी। दलपत बाबेल द्वारा मंच का संचालन किया जायेगा।
कार्यक्रम को सुनियोजित करने में भीकमचंद कोठारी, देवराज आच्छा, महावीर गेलड़ा, रमेश मुथा, अनामिशरण, स्वयंबोध कोठरी, रवि, पारस मल पितलिया इत्यादि ट्रस्ट पदाधिकारी लगे हुये हैं।
