कोटक प्राइवेट बैंकिंग ने भारत के अत्‍यधिक धनाढ्य लोगों के लिए एक बचत कार्यक्रम – कोटक रिज़र्व लॉन्च किया

मुंबई, जून 2023: कोटक प्राइवेट बैंकिंग, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (“केएमबीएल”/ “कोटक”) के प्रभाग, ने आज यूएचएनआई और एचएनआई के लिए तैयार एक बचत कार्यक्रम* – कोटक रिज़र्व के लॉन्च की घोषणा की। बैंकिंग से अलग सेवाओं का विस्‍तार करते हुए, यह बाय-इनवाइट प्रोग्राम विभिन्‍न विशिष्‍ट सेवाओं की पेशकश करता है ताकि ग्राहकों को अनूठा बैंकिंग अनुभव प्रदान किया जा सके।
इस बचत कार्यक्रम के माध्यम से, कोटक प्राइवेट बैंकिंग का उद्देश्य यात्रा, स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्ती और मनोरंजन सहित कई अन्य विशिष्ट जीवनशैली की पेशकशों के माध्यम से एक अनोखा प्रीमियम बैंकिंग अनुभव प्रदान करना है। मौजूदा पेशकशों के अलावा यह ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली कोटक प्राइवेट बैंकिंग की उन संपूर्ण सेवाओं में बढ़ोतरी करेगा, जो इन ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं।
मुख्य पेशकशों में शामिल हैं: ठहरने, भोजन करने, स्पा आदि जैसी सेवाओं के विस्तृत दायरे में ताज की एक विशिष्ट एपिक्योर प्रिविलेज्ड मेंबरशिप। लाफाये लक्जरी कंसीर्ज जो एक लक्जरी छुट्टी की योजना बनाने से लेकर एक निजी सांस्कृतिक भ्रमण तक और यहां तक कि दुनिया के कुछ सबसे विशिष्ट मिशलिन-स्‍टार्ड रेस्तरां में रिजर्वेशन प्राप्त करने समेत विशिष्ट जीवनशैली समाधान प्रदान करता है बुकमायशो वाउचर्स ताकि कला, संस्कृति, सिनेमा और मनोरंजन का आनंद उठाया जा सके। लॉकर और लोन, असीमित होम बैंकिंग सेवाओं, अपने ग्राहकों को समर्पित एक विशेष कॉल बैक सेवा जैसी सेवाओं पर तरजीही प्राइसिंग की सुविधा। कोटक व्हाइट रिजर्व क्रेडिट कार्ड^ जो विशेष क्लब मैरियट मेंबरशिप के साथ भारत में बेहतरीन गोल्फ कोर्स में टी-ऑफ और विश्व स्तर पर, असीमित कंप्लीमेंट्री अंतरराष्ट्रीय और घरेलू लाउंज विजिट की पेशकश करता है।
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड में प्राइवेट बैंकिंग के सीईओ औशार्या दास ने कहा, “हमने एक विशेष बचत कार्यक्रम-रिजर्व को तैयार किया है, जो हमारे यूएचएनआई और एचएनआई ग्राहकों को विशिष्ट और उनकी जरूरतों के मुताबिक अनुभव प्रदान करता है। आमंत्रण* द्वारा, रिज़र्व बैंकिंग से अलग एक बेहतरीन अनुभव के लिए विशेषाधिकारों की एक श्रृंखला प्रदान करता है। हमने इस प्रस्ताव के लिए अग्रणी लक्ज़री ब्रांड्स को अपने साथ शामिल किया है, जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह प्रीमियम बैंकिंग की दुनिया में महत्‍वपूर्ण बदलाव लाने वाला और हमारी विभिन्‍न पेशकशों के लिए एक बहुमूल्‍य संकलन होगा।”

error: Content is protected !!