शास्त्री नगर पुलिस चौकी से लोहागल ग्राम तक सड़क बनाने के लिए देवनानी के प्रयास लाए रंग

-लोहागल ग्राम में सीनियर सैकण्डरी स्कूल तक 1.2 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सुदृढ़ीकरण करने का कार्य हुआ शुरू
-देवनानी ने कार्य का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश
-दोनों ओर वन्य क्षेत्र व पहाड़ियां होने के कारण अप स्ट्रीम से डाउन स्ट्रीम की ओर पानी की निकासी के लिए चार छोटे-छोटे बॉक्स कलवर्ट बनाए जाएंगे

अजमेर, 6 जून। लोहागल रोड पर शास्त्री नगर पुलिस चौकी से लोहागल ग्राम में राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सुदृढ़ीकरण कराने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा किए जा रहे प्रयास रंग ले आए हैं। अजमेर विकास प्राधिकरण ने इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इस पर करीब 2 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत आएगी। देवनानी ने मंगलवार को मौके पर पहुंच कर कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी।
देवनानी ने बताया कि एडीए द्वारा शास्त्री नगर पुलिस चौकी से लोहागल ग्राम तक 1.2 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस दूरी में दोनों ओर वन्य क्षेत्र व पहाड़ियां होने के कारण अप स्ट्रीम से डाउन स्ट्रीम की ओर पानी की निकासी के लिए चार छोटे-छोटे बॉक्स कलवर्ट बनाए जाएंगे। इसी प्रकार वन्य जीवों के एक स्थान से दूसरे स्थान तक मुक्त व बाधारहित आवागमन के लिए दो मीटर ऊंचाई के दो बॉक्स कलवर्ट बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इन कलवर्ट को बनाने से पानी के कटाव से सड़क को बचाया जा सकेगा।
देवनानी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत होने के बावजूद काम शुरू नहीं होने से जनाना अस्पताल जाने-आने वाली महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसके अलावा इस रोड पर सुबह से देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रहने से वाहन चालकों को गड्ढों के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए वर्कऑर्डर पहले ही जारी हो गए थे और यह काम बहुत समय पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था,लेकिन वन विभाग और अजमेर विकास प्राधिकरण के ताल मेल के अभाव मैं यह काम समय पर शुरू नही हो पाया । वे सड़क बनाने के लिए अधिकारियों से संपर्क करते हुए लगातार प्रयास कर रहे थे।
देवनानी ने बताया कि उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि काफी प्रयासों और लंबे अंतराल के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, इसलिए इसकी गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क के मध्य मैं डिवाइडर और लाइट लगाने के लिए भी कहा है । यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है, तो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सहूलियत उनके लिए पहली प्राथमिकता है, जिससे वे कोई समझौता नहीं करेंगे।

देवनानी ने सड़क व नाली निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ, साढ़े 15 लाख होंगे खर्च

अजमेर, 6 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को सड़क व नाली निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक कोष से होने वाले दोनों निर्माण कार्यों पर करीब 15.50 लाख रूपए की लागत आएगी।
देवनानी ने वार्ड 80 के गणपति नगर में गली नंबर पांच में सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जिस पर 8.50 लाख रूपए की लागत आएगी। इस मौके पर पार्षद धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पं. दिव्यप्रकाश शर्मा, जातवेद सोनी, भोलानाथ आचार्य, ओंकारसिंह राठौड़, सांकेत वर्मा, दयालराम चौहान, नरेन्द्र बसीटा, चेनाराम, दिनेश बसीटा, शत्रुघ्नसिंह राठौड़, डी.सी. देवड़ा, पूनम देवड़ा, कमल, अन्नू सैनी आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार देवनानी ने ग्राम बोराज गुलकन्द फैक्ट्री के पास सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जिस पर 07 लाख रूपए की लागत आएगी। इस मौके पर हाथीखेड़ा सरपंच लाल सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य गुलाब सिंह, शमशेर सिंह रावत महेंद्र सिंह रावत, रतन सिंह रावत, विवेक िंसह, रूपसिंह, आनंद अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!