श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

दिनांक 06.06.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/ प्रकरण निम्नानुसार है।
1. श्री दिग्विजय सिंह, बांसेली ने अवगत कराया कि प्रार्थी का मकान आबादी क्षेत्र में स्थित है जिसका बापी पट्टा (पुराना पट्टा) है जो प्रहलादसिंह/भोमसिंह पुत्र चावण्ड सिंह के नाम है जो कि प्रार्थी के द्वारा पंचायत में जमा करवा दिया गया है। प्रार्थी ने नया पट्टा जारी करने या फिार पुराने पट्टे का नवीनीकरण करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
2. श्री सत्यनारायण शर्मा निवासी ग्राम ढसूक, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी कई वर्षो से कच्चे मकान में रह रहा है। ग्राम पंचायत ढसूक में प्रार्थी के पिता की आबादी की दो जगह है जिसमें से एक पर दो भाई सत्यनारायण शर्मा एवं विष्णु शर्मा मकान बनाकर रह रहे है जबकि पिछले वाले हिस्से को हडप कर रखा है। उक्त भूमि का पट्टा बनवाने हेतु 2 वर्ष पूर्व आवेदन किया गया था परंतु आज दिनांक तक पट्टा नही दिया गया हैं प्रार्थी ने उक्त जगह का पट्टा जारी करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति अंराई को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
3. समस्त ग्रामवासी, ग्राम अर्जुनपुरा, तह. भिनाय ने अवगत कराया कि गांव का एक ही रास्ता है जो गांव का आवागमन एवं पानी लाने व मवेषी चरने का मुख्य रास्ता है परन्तु पिछले 6 महीनो से गांव के ही सोदान व काना पुत्र हाथी, जेठू पुत्र सरराम ने जेसीबी से गहरी खाई बना दी है एवं मेड़ बंधी लगा दी है जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। प्रार्थी ने रास्ता खुलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने उपखण्ड अधिकारी मसूदा को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा।
4. प्रार्थी ग्राम ढसूक मदनगंज, त. अंराई ग्राम ढसूक में स्थित भूमि जिसका ख.न. 301 है जिस पर प्रार्थी का हक व अधिकार चला आ रहा है परन्तु उक्त भूमि पर गांव के ही दीपक हरिजन, हनुमान हरिजन एवं दौलत ने एक राय होकर प्रार्थी के खेत पर जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर एवं पत्थर की दीवार बनाकर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया है। प्रार्थी ने रास्ता खुलवाने एवं आरोपियो के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. इन्द्रापारीक निवासी शक्तिनगर, अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थिया के घर के पास पडौसी का पानी सोख गड्डा बना है जिसमें वर्षा व अन्य घर के उपयोग का समस्त पानी जाता है यह गड्डा आम रास्ते पर बना है इससे प्रार्थिया के मकान को क्षति पहुंचती है। नगर निगम में षिकायत देने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थीया ने उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने उपायुक्त नगर निगम को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा।
6. मिश्रु सिंह ग्राम भोजपुरा निवासी ग्राम पंचायत नरबदखेडा तह. ब्यावर ने अवगत कराया कि प्रार्थी के पूर्वज ख.स.ं 682/163 पर कच्चा निर्माण मे रह रहे थे तत्पष्चात् प्रार्थी द्वारा कब्जाषुदा भू-खण्ड के पट्टे हेतु आवेदन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी, जवाजा द्वारा भू अतिक्रमी मोतीलाल, रमेष, घनष्याम निवासीगण ब्यावर से मिलीभगत करते हुये प्रार्थी को अकारण ही परेषान किया जा रहा है। विकास अधिकारी जवाजा द्वारा ग्राम विकास अधिकारी नरबदखेडा पर प्रार्थी को पट्टा नही दिये जाने हेतु दवाब बनाया जा रहा है। प्रार्थी ने एनओसी प्रदान कर पट्टे दिलवाने एवं भू-अतिक्रमी व विकास अधिकारी जवाजा के विरूद्ध जॉच कर कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
बैठक में श्री पुखराज जी पहाड़िया, जिला परिषद सदस्य, श्री नन्दाराम जी मूण्ड, श्री हरचरण जी पटेल, श्री जितेन्द्र सिंह नोसल प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य सहित श्री ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग अजमेर, श्रीमती रूद्र रेणु, संयुक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर श्री बुद्धिप्रकाष पारीक, संयुक्त निदेषक (कृषि), श्रीमती विमलेष डेटानी, सीडीपीओ, अजमेर शहर, डॉ. सम्पत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री नोरतमल जैन, सहायक लेखाधिकारी, प्रारंभिक षिक्षा, श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा जिला परिषद आपके द्वार षिविर में प्राप्त परिवेदनाओ पर की समीक्षाः-
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा पंचायत समिति स्तर पर जिला परिषद आपके द्वार षिविरो का आयोजन कर पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। जनसुनवाई में जिला प्रमुख सहित 18 विभागो की सेवाएं मौके पर ही प्रदान की गई थी साथ ही संबंधित ब्लॉक की परिवेदनाएं भी प्राप्त हुई थी। प्राप्त परिवेदनाओ का निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देष प्रदान किये गये थे। आज आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला प्रमुख द्वारा जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों से परिवेदनाओं की समीक्षा की गई एवं तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!