जिला कलक्टर ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

अजमेर, 06 जून। रूपनगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में आयोजित महंगाई राहत शिविर का जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया गया।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने रूपनगढ़ में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। यहां आमजन से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। इन समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आव6यक दि6ाा निर्देश प्रदान किए। आमजन की समस्याओं को धौर्यपूर्वक सुना। भैरूंजी का बास में पेयजल सप्लाई को व्यवस्थित करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को सप्लाई के समय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभान्वित परिवारों को नियमानुसार समस्त लाभ मिलने चाहिए। किन्हीं कारणों से पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बंद होने की स्थित में पुनः आवेदन कराकर लाभ देना सुनिश्चित करें। उपखण्ड स्तरीय राजस्व न्यायलय में विचाराधीन प्रकरणों का भी प्रमुखता के साथ निस्तारण होना चाहिए। इस प्रकार के प्रकरणों का प्रिकैंप में चिन्हीकरण कर निस्तारित किए जाए। सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी एवं नाम दुरस्तीकरण के मामलों का शत् प्रतिशत निस्तारण होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टंकियों एवं पाइप लाईनों की मरम्मत करवानी चाहिए। जल जीवन मिशन के माध्यम से करवाए जा सकने वाले कार्यों के पूरक प्रस्ताव बनाकर भिजवाए जाए। जल जीवन मिशन के माध्यम से टंकी एवं पाइप लाईन का कार्य पूर्ण होने पर तत्काल प्रभाव से नल कनेक्शन जारी कर आमजन को गर्मी में राहत मिल जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के समस्त लाभार्थियों का पंजीयन आवश्यक रूप से किया जाए। इसी प्रकार कामधेनु बीमा योजना के लाभान्वितों को भी प्रेरित किया जाए। कैंप में आने वाले प्रत्येक आगन्तुक से पशुओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर पशुओं का बीमा सुनिश्चित किया जाए।

error: Content is protected !!