आचार्य तुलसी के 27 वें महाप्रयाण दिवस पर भव्य संघीय धम्म जागरण का आयोजन संपन्न

दिनांक 6 जून 2023 रात्रि 8:00 बजे साहित्य संस्थान तुलसी तीर्थ प्रज्ञा शिखर टाडगढ़ पर पन्द्रहवीं संघीय धम्म जागरण का आयोजन किया गया विख्यात संघायक श्री कमल छाजेड़ व प्रसिद्ध लोक गायक श्री राजेंद्र पसारी ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुति दी चेन्नई मुम्बई मेहकर अहमदाबाद व पूरे मेवाड़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित हो कर आचार्य श्री तुलसी को अपनी भावांजलि दी संस्थान के अध्यक्ष श्री देवराज जैन (आच्छा) ने धम्म जागरण प्रारंभ करने की उद्घोषणा की व समागत श्रद्धालु जन मेदिनी का स्वागत करते हुए संस्थान से जुड़ने का आव्हान किया कार्यक्रम की सफलता में संस्थान के संस्थापक श्री भीकमचंद कोठारी भ्रमर व सर्व श्री पुखराज गेलडा मनीष रांका प्रवीण कोठारी अरविंद भरसारीया रमेश मुथा विनोद कोठारी नीरज कोठारी स्वयंबोध कोठारी पारस पितलिया व श्री वास्तव जी का श्रम बोल रहा था संस्थान के महामंत्री श्री महावीर गेलडा के आभार समर्पण के साथ कार्य क्रम सम्पन्न हुआ

Manish ranka
Programme coordinator
9828038081

error: Content is protected !!