अजमेर | अगर हौसला बुलंद हो तो बुलंदियों को छूने से कोई नहीं रोक सकता। इस बात को साबित कर दिखाया है देशवाली समाज की बेटी शकीला बानो ने। देशवाली समाज की बेटी के पीटीआई बनने की खबर सुनकर कोटा से अजमेर पहुंचे समाजसेवी हनीफ खान देशवाली ने शकीला बानो और उनके पति मुराद खान देशवाली का माला, साफा पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान समाजसेवी हनीफ खान देशवाली ने कहा कि समाज शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहा है ये बड़े ही फख्र की बात है। तरक्की की नई इबारत लिखने के लिए शिक्षा से जुड़ाव बेहद जरूरी है। समाजसेवी हनीफ खान देशवाली इससे पहले समाज की विभिन्न प्रतिभाओ का उनके घर जाकर सम्मान कर चुके है। नागौर, खुनखुना, बूंदी, केकड़ी सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओ का हनीफ खान सम्मान करते आये है। अजमेर में शकील बानो के सम्मान समारोह में समाज सेवी हनीफ खान ने कहा कि हमे अपनी बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के साथ साथ उनको मौका देने की भी जरूरत है। किसान परिवार में जन्मी शकीला ने शादी के बाद भी पढ़ाई से किनारा नही किया। नागौर जिले के एक छोटे से गांव में जन्मी और और छोटे से गांव में ही विवाह उपरांत पहुंची शकीला बानो ने पीटीआई बनकर न केवल देशवाली समाज का नाम रोशन किया है बल्कि समाज के साथ साथ उन लड़कियों के लिए भी एक नई राह बनाई है जो शादी के बाद पढ़ाई से किनारा कर अपने सपनो से परे हो जाती है। समारोह के दौरान समाज सेवी हनीफ खान के साथ कोटा से आये डॉ रशीद खान, इमरान खान, जीशान खान, रफीक खान लोहाखान अजमेर, साहिल राजा देशवाली सहित अन्य मौजूद रहे।