सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी -प्लांट पैथोलॉजी की साक्षात्कार तिथि जारी

अजमेर, 19 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी -प्लांट पैथोलॉजी (कृषि विभाग) 2018 के पदों की साक्षात्कार तिथि जारी कर दी गई है। संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त पदों के साक्षात्कार का आयोजन 26 जून तथा 27 जून 2023 को किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करें।

error: Content is protected !!