राजस्थान ब्राह्मण महासभा, महिला प्रकोष्ठ जिला द्वारा भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 21/6/2023 बुधवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा, महिला प्रकोष्ठ द्वारा आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर रोड पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इसमें ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने भाग लिया , इस अवसर पर अध्यक्ष मीना शर्मा , सुलोचना, उषा गौड, दमयंती शर्मा द्वारा सरस्वती पूजन व माल्यार्पण व स्तुति हे प्रभु आनंद दाता प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
अध्यक्ष मीना शर्मा ने कार्यकारी के गठन में सर्वसम्मति से पाँच केबिनेट सदस्यों के साथ प्रत्येक क्षेत्र अनुसार टीम लीडर घोषित किए गए , सभी ने इस बात पर सहमति जताई और अध्यक्ष मीना शर्मा की कार्यशैली की प्रशंसा की , समी ने मैत्रीपूर्ण वातावरण में कार्य करने का विश्वास दिलाया , इसी कार्यक्रम में आने वाले सावन माह में शिव जल – अभिषेक का एक भव्य आयोजन करने हेतु योजना तैयार की जिसमें सारी महिला शक्ति अपना सहयोग देगी , कार्यक्रम में अध्यक्ष मीना शर्मा व कार्यकारिणी के महिला
सदस्य विजयलक्ष्मी पारीक,मधुबाला ,बबीता , भगवती शर्मा, अनीता ,पिया,गायत्री, प्रिया शर्मा, रमा ,चित्रा ,मंजू ,ममता , यशोदा, अनीता शर्मा,नीतू आदि ओर भी लोगों ने भाग लिया , कार्यक्रम का समापन भगवान परशुराम जी की जयनाद से हुई।

मीना शर्मा
अध्यक्ष
राजस्थान ब्राह्मण महासभा,
महिला प्रकोष्ठ जिला अजमेर
+91 99837 53109

error: Content is protected !!