महंगाई राहत कैंप में अजमेर जिले के लाखों परिवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

जिले में अब तक 6.54 लाख परिवारों को मिली महंगाई से राहत की गारंटी, अजमेर में अब तक 28.83 लाख गारंटी कार्ड जारी
ग्रामीण क्षेत्र में 80.5 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 85.2 प्रतिशत लक्ष्य पूरा
आम नागरिकों नेभाजपा के दुष्प्रचार को नकारते हुए करारा तमाचा मारा- शैलेंद्र अग्रवाल

shailendra agarwal
अजमेर 22 जून ( ) राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जन नायक श्री अशोक जी गहलोत के निर्देश पर जारी महंगाई राहत कैम्पों में अब तक अजमेर जिले में 6 लाख 45 हजार 841 परिवारों को महंगाई से राहत की गारंटी मिल चुकी है। जिले में अब तक 28.83 लाख गारंटी कार्ड जारी किए गये हैं l शहरी क्षेत्र में 85.2 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 80.5 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है जो अशोक जी गहलोत द्वारा जनहित में लगाये जा रहे महंगाई राहत कैंप की लोकप्रियता को दर्शाता है l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महंगाई राहत कैम्पों में अजमेर जिले में अब तक कुल 28 लाख 83 हजार 274 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके है। इसमें 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत अन्नपूर्णा फूड पैकेट स्कीम में 3 लाख 98 हजार 176, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना में 4 लाख 95 हजार 278, मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4 लाख 95 हजार 278, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 25 हजार 87, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 4 लाख 17 हजार 949, कामधेनु पशु बीमा योजना में 3 लाख 59 हजार 603, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में एक लाख 67 हजार 900, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में एक लाख 88 हजार 689, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 लाख 9 हजार 199 तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 26 हजार 115 गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके है।
उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है। इसमें सरवाड़ में अब तक 30 हजार 268 परिवार, सांवर में 25 हजार 585 परिवार, केकड़ी में 28 हजार 517, मसूदा में 51 हजार 190, अंराई में 31 हजार 556, श्रीनगर में 36 हजार 479, पीसांगन में 36 हजार 459, भिनाय में 33 हजार 607, अजमेर ग्रामीण में 57 हजार 529, जवाजा में 46 हजार 239 तथा किशनगढ़-सिलोरा में 42 हजार 17 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कुल 4 लाख 19 हजार 446 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में महंगाई राहत कैम्पों में कुल 2 लाख 35 हजार 395 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इसमें नसीराबाद में 15 हजार 190, बिजयनगर के 12 हजार 577, पुष्कर के 6 हजार 874, सरवाड़ के 6 हजार 596 केकड़ी के 12 हजार 785, ब्यावर के 40 हजार 696 किशनगढ़ के 39 हजार 45 तथा अजमेर के एक लाख एक हजार 632 परिवार पंजीकृत किए जा चुके है।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि महंगाई राहत कैंप में इतनी भारी संख्या में विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराकर आम नागरिकों ने जन नायक श्री अशोक जी गहलोत द्वारा जनहित में लिए गये निर्णय को समर्थन प्रदान किया है तथा भाजपा द्वारा महंगाई राहत कैंप को लेकर किये गये दुष्प्रचार को नकारते हुए करारा तमाचा मारा हैl

error: Content is protected !!