खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी भंवर सिंह जी पलाडा ने अपने जन्मदिवस की शुरूआत षिव अराधना से की। पलाडा ने निवास स्थान पर ही श्री सुरेष मेहरा के सहयोग से दिव्यांगजनो को 2 व्हीलचेयर का एवं 51 निर्धन बालक-बालिकाओ को किताब एवं कॉपियो का वितरण किया। इस उपरान्त पलाडा ने कांजी हाऊस गौशाला में सैकडो गौ माताओ को अपने हाथो से चारा खिलाकर पूण्य अर्जित किया। गौषाला में गौमाता सेवा करने के उपरान्त पलाडा लोहागल झलकारी नगर स्थित कच्ची बस्ती में असहाय व बेसहारा गरीब लगभग 150 बच्चो व बुजुर्गो को भोजन वितरित किया। मानव सेवा उपरान्त पलाडा अपने जनाना स्थित फॉर्म हाऊस पर पहुंचे।
आयोजनः- पलाडा समर्थकों द्वारा जिले के गांव ढाणी ही नही वरन् पूरे राजस्थान में त्यौहार के रूप में मनाया गया। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जिले के हर ढाणी गांव व राजस्थान के हर कौने से आये समर्थको का हुजूम था। पलाडा के जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने हेतु राजस्थान भर के पलाडा समर्थको ने विषाल दो पहिया व चौपहिया वाहन रैली निकालकर बनाया। इस वाहन रैली में अजमेर के हर गांव ढाणी के लोग व राजस्थान के विभिन्न जिलो से पलाडा समर्थक उपस्थित रहे। हजारो की संख्या में पलाडा समर्थको द्वारा शहर में विषाल वाहन रैली का आयोजन किया गया जो कि प्रारम्भ स्थल माखुपुरा चौराहे से आदर्श नगर, सात पीपली बालाजी, 9 नंबर पैट्रोल पंप, नगरा, मार्टिनडल ब्रिज, रेलवे स्टेशन, क्लॉक टावर, गांधी भवन सर्किल, पृथ्वीराज रोड, आगरा गेट, महावीर सर्किल, बजरंगढ़ चौराहा, देवनारायण मंदिर, कृष्णगंज, भक्ति धाम, वैशाली नगर, स्टीफन चौराहा, वीरांगना झलकारी बाई स्मारक होते हुए पंचशील लिंक रोड, लोहागल जनाना अस्पताल से पलाड़ा फार्म हाउस सीकर रोड पहुंची। विषाल वाहन रैली का स्वागत हर मोड चौराहे पर जेसीबी व ड्रॉन व अन्य उपकरणो द्वारा फूलो की बरसात पलाडा समर्थको पर की गई जिनमें मुख्य स्थान गांधी भवन पर सोनल मोतीरमानी, फव्वारे चौराहे पर गोपाल बंजारा, चौपाटी पर सुनील पेषवानी, वैषाली नगर में दीप सा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। आलम यह था कि हजारो की संख्या में गाडियो का हुजूम जो कि करीब 5 किलोमीटर लम्बा रहा, आकर्षण का केन्द्र रहा। विषाल वाहन रैली का नेतृत्व षिवराज सिंह पलाडा, षिव प्रताप सिंह पलाडा ने किया जिनमें नन्दाराम जी मूण्ड, जितेन्द्र रंगवानी, सुनील पेषवानी, देवेष शेखावत, देव लालवानी, गौरव गोयल एवं व्यापार महासंघ के कमल गंगवाल, कमल कृष्णनानी, गोपाल बंजारा, संदीप तंवर, विनोद माली, संतोष सिंह राठौड़, सोनल मोतीरमानी, रोहित राणा, दीप सा बन्ना वैषाली नगर, हरीष गिदवानी पेन वाले सहित जिले के हर ढाणी व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
समर्थको द्वारा समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा के जन्मदिवस पर अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिले में रूपनगढ, केकडी, ब्यावर, मसूदा, बिजयनगर, बान्दनवाडा, सावर, पीसांगन, सरवाड, भिनाय, अंराई, नसीराबाद, किषनगढ, सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा फल वितरण व शरबत वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया साथ ही जिले के समस्त चिकित्सालयों एवं गरीब बस्तीयों व असहाय व बेसहार लोगों को फल वितरण किया गया। जिले की लगभग समस्त गौषालाओं में चारा वितरण कार्यक्रम का आयोजन पलाडा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। विभिन्न विधानसभाओं में प्रातः कालीन सेवा कार्य पष्चात्् समस्त समर्थक विषाल वाहन रैली में सम्मलित होकर पलाडा फार्म हाउस पहुंचे। जनाना स्थित फॉर्म हाउस पर भवंर सिंह पलाडा का जन्मदिन बडे धूमधाम से मनाया गया। जिले भर से आये भवंर सिंह पलाडा के समर्थक 51 किलो की माला, तलवार एवं स्मृति चिन्ह को भेट कर शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। किसी के द्वारा भगवान भोलेनाथ की तस्वीर तो किसी के द्वारा चांदी का मुकुट पहनाया गया एवं चांदी का स्मृति चिन्ह भंेट किया गया। भवंर सिंह पलाडा के जन्मदिन को लेकर उनके समर्थको में काफी उत्साह नजर आया। भवंर सिंह पलाडा के जन्मदिन पर प्रिंट और इलैक्ट्रानिक मीडिया सहित शहर की सडको पर पलाडा का रंग देखने को मिला। पलाडा के चाहने वालो ने उन्हे अपने-अपने अंदाज में बधाई दी। भंवर सिंह पलाडा दिन भर सोशल मिडिया पर छाये रहे। भवंर सिंह पलाडा के चाहने वालो ने फेसबुक को उनकी तस्वीरो से पाट दिया। जिलेभर में उनके पोस्टर एवं बैनर लगाये गये। वही दिन भर मोबाईल पर भी बधाई पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। अजमेर जिले के कार्यकर्ताओं एवं पलाडा के प्रेमियों ने धार्मिक कार्य एवं सेवा कार्य कर समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा का जन्मदिवस मनाया। भंवर सिंह पलाडा की तरफ से सभी पंचायत समिति मुख्यालयों, केकडी, सरवाड, बिजयनगर, भिनाय, मसूदा, रूपनगढ, किशनगढ, नसीराबाद, आदि जगहो पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ चढकर भाग लिया।
भवंर सिंह पलाडा के जन्मदिन पर पार्टी पालिटिक्स से अलग हटकर आला स्तर के राजनैतिज्ञयों एवं प्रषासनिक अधिकारियो ने पलाडा फॉर्म हाउस पहुंचकर जन्मदिवस की शुभकामनाऐं प्रदान की। जनप्रतिनिधिया में आर.टी.डी.सी. चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड सपरिवार भंवर सिंह पलाडा के जन्मदिवस पर पहुंचे ओर शुभकामना प्रेषित करते हुये कहा कि पलाडा दम्पति सदैव जनसेवा व ईमानदारी से सेवा के लिये जानी जाती है। पलाडा को शुभकामना देने हेतु श्री दीनबन्धु चौधरी प्रधान संपादक दैनिक नवज्योति, विधायक दक्षिण अजमेर श्रीमती अनिता भदेल, विधायक किषनगढ श्री सुरेष टॉक, कॉग्रेस अजमेर उत्तर प्रत्याक्षी एवं पीसीसी सदस्य श्री महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व शहर अध्यक्ष श्री बी.पी. सारस्वत, श्री शैतान सिंह रावत प्रदेषाध्यक्ष रावत महासभा, श्री सोमरत्न जी आर्य ने उपस्थित होकर पलाडा का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। शुभकामना की घडी में प्रधान केकडी श्री होनहार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अंराई श्री शैतान सिंह, प्रधान किषनगढ श्री रामचन्द्र थाकण, प्रधान प्रतिनिधि मसूदा श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रधान पीसांगन दिनेष नायक, प्रधान भिनाय सहित कैलाश मेघवंशी पूर्व प्रधान ने उपस्थित होकर शुभकामनाऐं प्रेषित की। शुभकामना प्रेषित करने हेतु अजमेर एवं भीलवाडा के करणी सेना अध्यक्ष मय टीम उपस्थित हुये जिन्होने माला व तलवार भेंट की। विभिन्न संगठनो द्वारा भी पलाडा का 101 किलो व 51 किलो की माला व साफा पहनाकर शुभकामनाऐं दी जिनमें सरपंचसंघ अजमेर के अध्यक्ष हरिराम बाना मय समस्त जिले के सरपंच, नन्दाराम जी मूण्ड, हगामी लाल जी सहित जिला परिषद सदस्यसंघ अजमेर, श्री कर्ण सिंह जोधा के नेतृत्व में अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ अजमेर, श्री षिवराज चौधरी के नेतृत्व में ग्रामविकास अधिकारी संघ अजमेर, श्री दिनेष कुमावत के नेतृत्व में मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अजमेर, श्री अनुज नाहर के नेतृत्व में कनिष्ठ तकनीकी संघ, बार एसोसिएषन अजमेर, षिक्षक संघ राष्ट्रीय जिनमे दीपेन्द्र सिंह राठौड, भंवर सिंह राठौड, सत्यनारायण शर्मा, बलराज सिंह चौहान भगवान सिंह जी, षिक्षक संघ सियाराम जिनमें अजमेर के प्रदेष उपाध्यक्ष भगवत डांगी, प्रदेष संगठन मंत्री देवेन्द्र त्यागी, मुस्लिम महासभा, रावत महासभा संघ, अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति सभा संघ, रामसिंह चौधरी के नेतृत्व में कॉपरेटिव संघ, शहरी पत्रकार संघ प्रमुख थे। प्रषासनिक संघ सहित जनप्रतिनिधिसंघ द्वारा भी पलाडा षिव प्रतिमा व साफा पहनाकर जन्मदिवस की शुभकामनाऐं प्रेषित की जिनमें परबतसर, डेगाना, पंचायत समिति सदस्य संघ व अजमेर जिले की अधिकांष पंचायत समिति संघ सम्मिलित हुये।
विभिन्न संघो सहित विभिन्न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर पलाडा को शुभकामनाऐं जिनमें उपजिला हगामी लाल चौधरी मय सरवाड टीम, राजेन्द्र जी बागडी जिला परिषद सदस्य मय जवाजा टीम, नाथूलाल नूवाद मय अंराई टीम, जितेन्द्र सिंह नोसल एवं नंदाराम मूण्ड मय किषनगढ टीम, दिलीप पचार मय पीसांगन टीम, शंकर सिंह जी पीपरोली मय सरवाड टीम, रामदयाल गुर्जर मय मसूदा टीम सहित ग्रामीण पत्रकार संघ, सरेराह टीवी चैनल, अजमेर व्यापार मण्डल सहित जिले व राजस्थान के अधिकांष विधानसभा जिनमे उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, जयपुर, ब्यावर, केकड़ी, सरवाड़, मसूदा, भिनाय, पीसांगन, बिजयनगर, डेगाना, दूदू, परबतसर, नागौर, रूपनगढ़, किषनगढ़, सीकर, हरसौर, बगरू के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन ने पलाडा फॉर्म हाउस पहुंचकर पलाडा को जन्मदिवस की बधाई, माला, साफा, स्मृतिचिन्ह् व तलवार भेंट कर दी।
समाजसेवी भवंर सिंह पलाडा को राजस्थान व जिले के ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधिगण सहित राजस्थान व भारतीय प्रषासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारियों ने भी पलाडा फॉर्म हाउस पहुंचकर शुभकामनाए प्रेषित की। जिनमें ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, संभाग अजमेर, एल.एन. राठी, राजस्थान प्रषासनिक अधिकारी, सीता वर्मा, उपायुक्त नगर निगम अजमेर, पुलिस उपाधिकक्षक श्री रामचन्द्र, करण सिंह जी, विजय सिंह चौहान अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, लोकपाल एवं पूर्व आर.एस.एस. सुरेश सिन्धी, सीमा गौड़, फिरोज खान, गोपाल गर्ग, सुधीर पाठक, सीताराम, मधूसुदन विकास अधिकारी, अनुज पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, संपत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आई.सी. खण्डेलवाल, अधिशाषी अभियंता जलग्रहण, सामरिया, कपिल भार्गव अधिषाषी अभियंता, कबीर अख्तर, अवनीष तायल, धारू सिंह, हेमन्त गुप्ता, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, समस्त अधिशाषी अभियंता, जिला परिषद अजमेर, उपनिदेशक, कृषि विभाग एवं समस्त कर्मचारीगण, समस्त कनिष्ठ सहायक संघ, समस्त ग्राम विकास अधिकारी संघ में शिवराज चौधरी जिलाध्यक्ष, विशाल वैष्णव संभाग मंत्री, वीर सिंह सांखला, विजय कुमार शर्मा, पुरूषोत्तम ईनानी, प्रताप सिंह रावत आदि, समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण जिला परिषद, अजमेर उपस्थित रहे।