राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष मे स्वास्थ्य प्रहरी का सम्मान

अजमेर ! शनिवार ! 1/7/23 ! द स्मार्ट अजमेरियन ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष मे स्वास्थ्य प्रहरियों का सम्मान किया गया अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया डाँक्टर बी एस गुप्ता, डाँक्टर रैना गुप्ता व डाँक्टर विनीत गर्ग को माला पहना कर सम्मान किया गया व उन्हे चिकित्सक दिवस के उपलक्ष मे बधाई दी गई इस अवसर पर संस्था के सोना धनवानी,महेंद्र कटारिया, दिनेश के शर्मा,धर्मेन्द्र शर्मा गिरिश आसनानी,हरिराम कोढवानी, मनीष सेन,लक्ष्मी सिरोया व दीपा पारवानी मौजूद थे

error: Content is protected !!