विश्व में पीड़ित एवम जरूरतमंदो की सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की शाखा
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायनेस्टीक वर्ष 2023..24 के प्रथम दिन दिनांक 1 जुलाई 2023 को प्रातः10 बजे समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन अतुल पाटनी के सहयोग से राम प्रसाद घाट पर भिक्षुओं,घाटी वाला बालाजी मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा अन्य राहगीरों को मिष्ठान ( मोतीचूर के लड्डू )का वितरण किया गया
कार्यक्रम संयोजक लायन अनिल चौरडिया ने बताया कि क्रमबद्ध तरीके से सम्मान के साथ दो सौ व्यक्तियो के मध्य मिष्ठान का वितरण किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संजय जैन,शशि जैन ने सेवा सहयोग किया|
*मनीष पाटनी,अजमेर*
