जयपुर, जुलाई 2023 : दुनिया में मोटरसाइकिल और स्कूटरों के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका के प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले-डेविडसन ने अपने सफर में उल्लेखनीय कदम उठाते हुए, साथ मिलकर विकसित की गई प्रीमियम मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन हार्ले-डेविडसन एक्स440 को भारत में लॉन्च किया। हार्ले-डेविडसन हार्ले-डेविडसन एक्स440 पहली मोटरसाइकिल है जिसे दोनों ब्रैंड्स के बीच हुए लाइसेंसिंग समझौते के तहत पेश किया गया है।
विश्वस्तरीय और आधुनिक हीरो सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में हुए एक समारोह में हार्ले-डेविडसन हार्ले-डेविडसन एक्स440 को हीरो मोटोकॉर्प के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. पवन मुंजाल और हार्ले-डेविडसन के चेयरमैन, प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री जोशेन ज़िट्ज़ ने लॉन्च किया। इस अवसर पर निवेशक, मीडियाकर्मी, डीलर और पार्टनर भी मौजूद थे।
ऑल-न्यू हार्ले-डेविडसन एक्स440 के साथ भारत में पहली बार हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने 440सीसी के सेग्मेंट में एंट्री की है। यह बाइक हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने साथ मिलकर हीरो सीआईटी में विकसित की गई है। उत्तर भारतीय राज्य राजस्थान के नीमराणा स्थित कंपनी की गार्डन फैक्ट्री में हीरो डेविडसन एक्स-440 का निर्माण किया जाएगा।
हीरो मोटोकॉर्प के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. पवन मुंजाल ने कहा, “हार्ले-डेविडसन एक्स440 की पेशकश हमारे प्रीमियम सफर में उल्लेखनीय उपलब्धि है। इसने भविष्य में हमारे विकास की मजबूत बुनियाद रखी है। इस बाइक में प्रतिष्ठित कंपनी हार्ले-डेविडसन के बेहतरीन चिरपरिचित फीचर्स और एलिमेंट्स के साथ हीरो की निर्माण के क्षेत्र में विशेषज्ञता और विश्वसनीय क्वॉलिटी को पेश किया गया है। आपसी साझेदारी में हमारा मकसद भारतीय बाजार में उपभोक्ताओं के लिए एक बेमिसाल और शानदार बाइक बनाना है और बाइक के शौकीनों के एक बड़े वर्ग को इसकी ओर आकर्षित करना है।”
हार्ले-डेविडसन के चेयरमैन, प्रेसिडेंटऔर सीईओ जोशेन ज़िट्ज़ ने कहा, “आज हार्ले-डेविडसन एक्स440 की लॉन्चिंग हार्ले-डेविडसन के लिए भारत में नए अध्याय की शुरुआत है। हम हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में अपने पहले प्रॉड्क्ट को विकसत कर काफी उत्साहित हैं।“
सड़कों पर दमदार मौजूदगी के साथ हार्ले-डेविडसन हार्ले-डेविडसन एक्स440 में प्रतिष्ठित हार्ले-डेविडसन ब्रैंड का डीएनए शामिल है। अपने असाधारण डिजाइन, ऑल मेटल बॉडी और ताकतवर इंजन के साथ इसके बेमिसाल लुक से शानदार मोटरसाइकिल का ओनर होने की भावना दिल की गहराइयों से वास्तव में उभरकर सामने आती है। ट्रैफिक में यह काफी फुर्तीली और चुस्त है। मजबूत और दमदार होने के साथ ही यह ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर सफर को आसान और सुविधाजनक बनाती है। हार्ले-डेविडसन एक्स 440 पर राइड की गुणवत्ता उपभोक्ताओं के लिए प्रेरणादायक सफर के अनुभव की नई दुनिया के दरवाजे खोल देती है।
इस साल की बहु-प्रतीक्षित मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट्स-डेनिम, विविड और एस में देश भर में हार्ले-डेविडसन के डीलरों के पास आकर्षक दाम पर उपलब्ध होगी। डेनिम वैरिएंट की कीमत 2,29,000 रुपये, विविड की कीमत 2,49,000 रुपये और एस वैरिएंट की कीमत 2,69,000 रुपये है।
अपनी क्लास में सबसे बेहतर प्रदर्शन के साथ क्रांति: हार्ले-डेविडसन वास्तव में जबर्दस्त परफॉर्मेंस देती है। यह शानदार क्लास के साथ उपभोक्ताओं को बेहतरीन प्रदर्शन से रूबरू कराती है। हार्ले-डेविडसन हार्ले-डेविडसन एक्स440 बाइक की विशेषता इसका ऑल न्यू 400 सीसी का एयर-कूल्ड, लॉन्गस्ट्रोक बीएस-6 (ओबीडी II) और ई20 मानकों पर खरा उतरने वाला इंजन है। हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार इसका प्रयोग किया है। इसका इंजन अपनी क्लास में सबसे बेहतरीन 27 बीएचपी का पावर आउटपुट और ज्यादा से ज्यादा 38 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह मोटरसाइकिल एकदम सपाट टोर्क कर्व देती है, जो कम से कम 2000 आरपीएम पर 90 फीसदी का टॉप टॉर्क पैदा करती है।
इसका इंजन असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ मिलता है, जो बाइकर को बाइक पर पूरी तरह नियंत्रण देकर उसका आत्मविश्वास बढ़ाता है। इसका बेमिसाल और परिष्कृत इंजन लंबी दूरी के सफर में बाइकर की सुविधा को बढ़ाता है। गियर के अनुकूल सिस्टम के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन हाइवे और शहर के भीड़-भाड़ भरे माहौल में सफर को सुविधानजक और आसान बनाता है।
लचीली और सहज हैंडलिंग: हार्ले-डेविडसन अपने असाधारण और विशिष्ट एच-डी करैक्टर के साथ बाइकर को सुविधाजनक और आरामदायक सफर प्रदान करती है। इसकी चेसिस जियोमेट्री आरामदायक और योजनाबद्ध ढंग से बाइकर के लिए आत्मविश्वास से भरपूर सफर का अनुभव सुनिश्चित करती है। इसके साथ इस मोटरसाइकिल में दमदार इंजन है, जिससे यह शहर की सड़कों के साथ हाइवे पर सफर के दौरान काफी शान से दौड़ती है।
हार्ले-डेविडसन हार्ले-डेविडसन एक्स440 के चौड़े और सपाट हैंडलबार से सफर के दौरान बाइकर का बाइक पर पूरा नियंत्रण होता है। बाइक की सीटें इस तरह से बनाई गई हैं कि वह लंबे सफर के दौरान यूजर्स के लिए पूरी सुविधा सुनिश्चित करती है और बाइक की रफ्तार को बढ़ाते समय सपोर्ट देती है। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए काफी फ्लैट और आरामदायक सीट ऑफर की गई है, जिसमें काफी जगह होती है। पीछे बैठने वाले व्यक्ति के पैर रखने के लिए बहुत जगह है। सफर के दौरान पीछे बैठे व्यक्ति को झटकों से सुरक्षित रखने और संतुलित होकर आराम से बैठने के लिए रेलिंग का सपोर्ट दिया गया है।
इस मोटरसाइकिल में बेहतरीन ब्रेक पावर, मॉड्यूलेशन और फील के साथ ब्रेक लगाने की क्षमता अपनी श्रेणी में सबसे गजब की है। इसमें 320 एमएम के फ्रंट डिस्क और 240 एमएम के पिछले डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेक लगाते समय स्थिरता सुनिश्चित करता और तरह-तरह की सड़कों पर सटीक ढंग से रफ्तार बढ़ाना सुनिश्चित करता
इस बाइक में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के पिछले पहियों का कॉम्बिनेशन है, जो अपनी श्रेणी में सबसे हलके हैं और बाइक को मजबूत स्टांस देते हैं। इस बाइक के चौड़े टायर (100/90 फ्रंट और 140/70 रियर) खूबसूरती और परफॉर्मेंस का परफेक्ट संतुलन बनाते हैं। इसका अनोखा जिग-जैग सेंटर ग्रूव डिजाइन सड़क पर भरे पानी में इसे प्रभावी रूप से निकालने की सुविधा देता है। इसके टायर गीली और सूखी सतह पर बाइकर को शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। बाइक चलाते समय बाइकर्स के कंधों को पूरा आराम मिलता है, जिससे उनकी बाइक पर मजबूत पकड़ बनती है।
सबसे अलग स्टाइल: अपनी अलग तरह की आधुनिक और इंटरनैशनल स्टाइल के चलते हार्ले-डेविडसन हार्ले-डेविडसन एक्स440 अपने दमदार अहसास और अनुपात के साथ बाइकर को बाइक पर जबर्दस्त पकड़ और नियंत्रण को दिखाने का मौका देती है। ऑल-मेटल फ्रंट फेंडर, रियर फेंडर, फ्यूल टैंक और साइड कवर इस मोटरसाइकल के बोल्ड कैरेक्टर की झलक देते है। हार्ले-डेविडसन एक्स440 में बिना किसी गलती के हार्ले-डेविडसन का टैंक डिजाइन और कोई समझौता किए बिना जानी-पहचानी दमदार आवाज को शामिल किया गया है। यह मोटरसाइकिल अपनी श्रेणी में पहली बार सहज फ्यूल टैंक के साथ पेश की गई है, जिससे इस बाइक की खबसूरती और निखरती है।
ब्रैंड के प्रीमियम जीन्स को बरकरार रखते हुए हार्ले-डेविडसन हार्ले-डेविडसन एक्स440 में आधुनिक लाइटिंग पैकेज प्रदान किया गया है, जिससे सड़क पर बाइकर के लिए बेहतर दृश्यता बनती है और बिजली की खपत कम होती है। हेड लैंप: क्लासिक रेट्रो आकार के क्लास डी-हेडलैंप चिरपरिचित डीआरएल, अपने सेंग्मेंट में पहले एलईडी प्रोजेक्टर, उच्च घनत्व के प्रकाश वाली रिफ्लेक्टर टेक्नोलॉजी और सेंसर से संचालित होने वाले ऑटोमैटिक हेडलैंप के साथ पूरी तरह एकीकृत होकर आते हैं। टेल लैंप: क्लासिक रेट्रो आकार के डिजाइन के साथ फुल एलईडी टेल लैंप डिफ्यूज लाइटिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिलते हैं, जिससे सभी जगह समान रूप से रोशनी बिखरती है। टर्न सिग्नल : कॉलिमेटर टेक्नोलॉजी के साथ क्लासिक रेट्रो आकार के डिजाइन के एलईडी टर्न सिग्नल दिए गए है। इससे एक छल्ले के रूप में स्थिर रोशनी मिलती है।
सुविधाजनक सीट, बैक रेस्टस बार एंड मिरर्स, बैश प्लेट, फॉग लैंप, विंडस्क्रीन, सैडल बैग से बाइक के कैरेक्टर को और विशिष्ट बनाया गया है। इससे बाइकर्स बाइक को सुविधानुसार अपनी पर्सनैलिटी के अनुकूल बना सकते हैं
सुविधा के नजरिए से: 3.5 इंच के स्पीडोमीटर में बेहतरीन डिजाइन के साथ टीएफटी डिजिटल डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन दो डिस्प्ले मोड्स, डे और नाइट में आती है। इसके अलावा इसमें कनेक्ट 2.0 वैरिएंट जोड़ा गया है (जो एस वैरिएंट में उपलबब्ध है)। इसके डिस्प्ले और मोबाइल एप्लिकेशन पर 25 से ज्यादा नोटिफिकेशंस सफर के अनुभव को और भी सुहाना बनाती है। सुरक्षा : इग्नीशन अलर्ट, पैनिक अलर्ट, क्रैश अवर्ट, टॉपल अलर्ट और लो फ्यूल अलर्ट। सुरक्षा : चोरी पर अलर्ट, बैटरी निकालने पर अलर्ट, जियोफेंस अलर्ट और रिमोट इमोबलाइजेशन। गाड़ी की सेहत : वाहन की जांच, गड़बड़ी पर अलर्ट, सर्विस बुकिंग और इतिहास। ड्राइविंग रिपोर्ट : तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर ड्राइविंग अलर्ट, सफर का विश्लेषण और ड्राइविंग का स्कोर । ब्लूटुथ से लैस : बारी-बारी से दिशाओं को दिखाना, कॉल अलर्ट और फाइंड माई व्हीकल। सामान्य सुविधाएं : फ्यूल इंडिकेटर, सड़क पर गाड़ी खराब होने की स्थिति में मदद (आरएसए) और डीलर की लोकेशन आद
रंग संयोजन: डेनिम एडिशन स्पोक व्हील्स के साथ मस्टर्ड कलर के पेंट में मिलता है। विविड एडिशन अलॉय के पहियों के साथ दो बेहद आकर्षक रंगों मैटेलिक थिक रेड और मैटेलिक डार्क सिल्वर कलर में आता है। एस वैरिएंट को थ्री डी ब्रांडिंग और प्रीमियम फिनिश के साथ डेनिम ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसमें मशीन्ड अलॉय व्हील्स, गोल्ड इंजन, बॉडी पार्ट्स, मशीन्ड इंजन फिन्स और “कनेक्ट 2.0 पैकेज” पेश किया गया है।