आर पी एफ की सतर्कता, लावारिस शराब जब्त की

रेल सुरक्षा बल ने अपनी सतर्कता का एक और उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सवारी गाड़ी में लावारिस हालत में मिली शराब को जप्त किया है।
आज दिनांक 06.07.2023 को सवारी गाड़ी संख्या 12479 जोधपुर -बांद्रा सूर्यनगरी एक्सप्रेस में मारवाड़ से पालनपुर के बीच ड्यूटी पर तैनात फालना रेल सुरक्षा बल पोस्ट के एस्कॉर्ट पार्टी इंचार्ज कॉन्स्टेबल सुखाराम व कॉन्स्टेबल नरेश कुमार ने उक्त गाड़ी के कोच संख्या एस ई -1 मे एक बैग शराब लावारिस हालत में पकड़ी | जिसे एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा आरपीएफ पोस्ट फालना पर उप निरीक्षक डिंपल को सौंपा। पकड़ी गई 20 बोतल एंटीक्विटी ब्लू ब्रांड की राजस्थान निर्मित कुल मात्रा 15000 मिलीलीटर कीमत लगभग 20800 रूपए को आबकारी दल बाली इंचार्ज श्री नरपत सिंह को सौंपा गया। मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर मंडल श्री अमिताभ ने आरपीएफ टीम फालना की कर्तव्य निष्ठा व सतर्कता की सराहना की है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!