पर्यावरण सुरक्षा के लिए सघन वृक्षारोपण किया गया

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पर्यावरण सुरक्षा एवम हरा भरा अजमेर सिटी के अंर्तगत कुंदन नगर स्थित सी आर पी एफ 1 मे 5-6 फुट के 25 पौधे रोंपे गए
सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन संपत सिंह जैन के संयोजन में अशोक,नीम, गुलमोहर, करंज आदि के 25 पौधे रोपे गए
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने जानकारी दी कि मानसून को देखते हुए आगामी तीन माह में अधिक से अधिक चयनित स्थानों पर सघन पोधे रोप कर उनकी देखभाल की जाएगी
और हरा भरा अजमेर हो के लिए सर्वाधिक प्रयास किए जाएंगे
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल छाजेड़,संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन,सचिव लायन कमल बाफना,सी आर पी एफ के अधिकारी, जवान सहित अन्य क्लब्स के पदाधिकारी मौजूद रहे

error: Content is protected !!