जिला प्रशासन शहर के नदी नालों की भी ले सुद
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने जिला कलेक्टर को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर ज्ञापन दिया कि अजमेर शहर में बारिश से बदहाल सड़कों व सीवरेज सिस्टम की जो दुर्दशा हो रही है उससे आमजन बेहद परेशान हैं। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि सड़कों में भूमिगत सीवरेज लाइनों के कई मेनहोल तो सड़क के अंदर जमींदोज हो गए और कुछ सड़क के ऊपर बाहर निकल आए हैं जिससे वाहन चालकों को सड़क पर पानी भरा होने के कारण वह दिखाई नहीं देते और वाहन चालक व राहगीर रोजाना दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जाते हैं, उक्त घटनाएं कभी भी एक गंभीर हादसे में तब्दील हो सकती है। इसके अतिरिक्त शहर में जगह-जगह मुख्य मार्गों की सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, मुख्य रास्ते पानी से भरे हुए हैं, स्मार्ट सिटी अजमेर जबरदस्त दुर्दशा से ग्रसित हो चुका है। ज्ञापन में मांग की कि तुरंत प्रभाव से सड़कों की मरम्मत के साथ सीवरेज लाइनों व उनके मेनहोल, नालों व आनासागर के भराव क्षमता को बढ़ाने संबधी कदम तत्काल प्रभाव से उठावें जिससे बारिश के पानी की निकासी आसानी से हो सके और अजमेर को जो स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हुआ है उसे नरक सिटी घोषित होने से बचाया जा सके।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष,
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (सीए प्रकोष्ठ)
मो. 98295 35678