दिनांक 11.07.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/ प्रकरण निम्नानुसार है।
1. मंगला पुत्र बालू निवासी धांतोल तह. भिनाय ने अवगत कराया कि ग्राम धांतोल तह. भिनाय की उचित मूल्य की दिनांक के संचालक मुकेष गुर्जर पुत्र श्री नारायण गुर्जर ने मई 2022 में राषनधारको को आवंटन के हिसाब से कम राषन (गेंहू) दिया जिसकी षिकायत करने पर जॉच की गई परन्तु जिला रसद अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, सरपंच एवं संबंधित दुकानदार ने मिलीभगत करके जॉच को दबा दिया। दुकानदार बचे हुये गेंहू को ब्लैक में बेचने का कार्य भी करता है। प्रार्थी ने इस गोरखधंधे में शामिल कर्मचारी, अधिकारी व राषन डीलर व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच करवाने एवं कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
2. प्रेमसिंह पुत्र स्व. श्री जीया लाला रावत, निवासी मु.पो. बीर, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी ने जुलाई 2022 में सौर उर्जा सयंत्र लगवाया था परन्तु जनवरी 2023 में 2 सोलर प्लेटे शॉर्ट हो जाने के कारण मोटर कुए से पानी नही निकाल पाती है जिससे खेतो में सिंचाई नही हो रही है। प्रार्थी कई बार कृषि विभाग, ठेकदार व कंपनी को षिकायत कर चुका है परन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया हैं। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख ने उपर्युक्त संयंत्र गांरटी पिरियड में होने के कारण इसे रिप्लेस कराने एवं प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने हेतु उपनिदेषक, उद्यान अजमेर को निर्देषित किया।
3. बीरम गुर्जर पुत्र सोजी निवासी अहेडा ग्रा.प. भगवन्तपुरा, पं.स. अंराई जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी के आवास का कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत भी आज दिनांक तक आवास की राषि प्राप्त नही हुई है। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सम्पूर्ण राषि दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
4. मंगला पुत्र बालू निवासी धांतोल तह. भिनाय ने अवगत कराया कि ग्राम धांतोल तह. भिनाय की सिवायचक सरकारी एवं चारागाह भूमि से ग्राम पंचायत धांतोल के पूर्व सरपंच धनराज गुर्जर द्वारा स्वयं की जेसीबी से अवैध खनन व खुदाई करके मिट्टी को आस-पास के गांवो में बेचान किया गया जिसकी सूचना लिखित में देने के बावजूद आज दिनांक तक आज दिनांक तक ना तो कोई जॉच हुई और ना ही कोई भी कानूनी कार्यवाही की गई। प्रार्थी ने कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
बैठक में श्री हगामी लाल चौधरी, उपजिला प्रमुख, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, जिला परिषद सदस्य, श्री श्रवण सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य, इन्द्रा देवी धाकड़, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्रीमती पांची देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि व अन्य सदस्यगण, श्री ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री विजय सिंह चौहान, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री सिकरामाराम चोयल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणु, संयुक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री राजेन्द्र कुमार चौधरी, उपनिदेषक महिला अधिकारिता विभाग, अजमेर, श्री बुद्धिप्रकाष पारीक, संयुक्त निदेषक (कृषि), डॉ. अनुज पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री गजानन्द सामरिया, अधिषाषी अभियंता, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, श्री दिलीप जादवानी, अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण, अजमेर, श्री सोनराज मीणा, सहायक अभियंता (नरेगा), श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देषन में किया गया स्थायी समितियो की बैठक का आयोजन
दिनांक 11.07.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदस्य सचिव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर सहित अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहंे। बैठक में गत अनुपालना रिपोर्ट की समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष द्वारा वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यो को ओर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिये रोडमैप तैयार कर संबंधित अधिकारियों को निर्देष प्रदान किये गये।
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर के निर्देषन में षिक्षा स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदस्य सचिव सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में षिक्षा क्षेत्र में नवीन तकनीक को अपनाते हुये अधिक से अधिक विद्यार्थी कल्याण हेतु रोडमैप तैयार किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को षिक्षा के प्रचार प्रसार के लिये नवाचार के बिन्दुओ को आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देष प्रदान किये गये।
दीपक कादीया
7737597589