शिक्षा में ठेका प्रथा के विरुद्ध विधानसभा का घेराव करेंगे सियाराम शिक्षक संघ

व्यावसायिक शिक्षक ठेका प्रथा के विरुद्ध 18 जुलाई कों विधानसभा का घेराव करने जा रहे है।इससे पूर्व सियाराम शिक्षक संघ ने शहीद स्मारक पर व्यावसायिक शिक्षिको की मांगो कों लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था जिसके उपरांत मुख्यमंत्री हाउस से मांगे मांग लेने का आश्वासन दिया था।
विदित हो की व्यावसायिक शिक्षा का संचालन ठेका प्रथा द्वारा किया जा रहा है कई एन्जसियो से शिक्षकों का महीनों से भुगतान बकाया चल रहा है एवं सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व ही टेंडर प्रक्रिया के नाम से शिक्षकों कों बेरोजगार कर दिया है।राजस्थान व्यावसायिक शिक्षक संघ पदाधिकारी ने बताया की व्यावसायिक शिक्षक लगातार 10 वर्षो से राजकीय विद्यालयों में व्यावसायिक विषय पढ़ा रहे है जिससे अब तक कई विधार्थियो का प्लेसमेंट भी करवा चुके है परन्तु एजेंसियो द्वारा शिक्षक लगातार शोषित हो रहे है अतः राजस्थान सरकार भी व्यावसायिक शिक्षा में हरियाणा मॉडल लागु कर शोषित वर्ग कों लाभ पहुंचाए। इन मांगो पिछले कहीं समय से लगातार शिक्षक संग उठा रहा है लेकिन आज तक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ इसलिए लगातार शोषण के शिकार व्यावसायिक शिक्षकों ने एक बार फिर आंदोलन की हुंकार भरी है।

error: Content is protected !!