आज दिनाक 17 जुलाई 2023- सोमवार को अजमेर पंचशील झलकारी बाई स्मारक के पास ब्राविया होटल में राजस्थान युवा कांग्रेस के द्वारा अजमेर संभाग स्तरीय युवा कांग्रेस की बैठक का अयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एआईसीसी सचिव व प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन व माननीय धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ आर.टी.डी.सी. चैयरमेन रहे साथ ही बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव व राजस्थान प्रभारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।
संभाग प्रभारी अरबाब खान ने बताया की 10 जुलाई से 17 जुलाई तक राजस्थान। में सभी 7 संभाग में राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा संभाग स्तरीय बैठक का अयोजन रखा गया था सभी संभागों की बैठक सफल होते हुए आज अजमेर संभाग से इसका समापन हुआ, संभाग की बैठक का मुख्य एजेंडा बेहतर भारत अधिवेशन में जायदा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी व साथ आगामी विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेस की तरह काम करेगी उन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही आज कार्यक्रम में पधारे अतिथि गण का अजमेर युवा कांग्रेस द्वारा ढोल माला साफे के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
अजमेर जिले के प्रभारी टिकम चंद जाट ने बताया की कार्यक्रम में राष्ट्रीय पद अधिकारी के साथ साथ प्रदेष व जिले के पदाधिकारियों से उद्बोधन करवाया जिसके साथ ही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमृता धवन ने अपनी जीवनी बताते हुए युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जो जितनी मेहनत करता रहेगा संगठन में व जनता में उतना ही उप्पर जाएगा, साथ ही राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं का जनता में उत्साह होने की बात करते हुए सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से निवेदन किया को आगामी चुनावों में बूथ स्तर पर जा कर सभी योजनाओ को जानकारी घर घर जा कर बताए, इसी क्रम में अतिथी धर्मेंद्र राठौड़ जी ने भी अपनी उद्बोधन में अजमेर संभाग के युवाओं में जोश भरते हुए आगामी विधानसभा में मजबूती से युवाओं की भूमिका निभाने पर प्ररित किया साथ ही सभी युवाओं को किसी भी तरह की समस्याओं पर खुद को हमेशा युवा कांग्रेस के साथ खड़े होने की बात को कहते युथ जोड़ों बूथ जोड़ों कार्यक्रम को बढ-चढ़ कर करने की लिए प्रेरित किया
जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया की कार्यक्रम में संभाग के सभी पदाधिकारियो को बोलने का मौका दिया गया जिसमे आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी मो शाहिद ने सभी यूवाओ को साथ मिल कर कार्य करने के साथ ही 20 जुलाई को दिल्ली कार्यक्रम में आने के लिए बोला गया साथ ही जिसमे दिल्ली से आए बेहतर भारत अधिवेशन की ट्रेनिंग प्रोग्राम के इंचार्ज ने प्रोजेक्टर पर सभी साथीयों को ट्रैनिंग दी की किस तरह सभी को अधिवेशन में अपना योगदान देने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करवाना हेै। इसी क्रम में सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान के साथ ही मोमेंटा देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
अजमेर संभाग स्तरीय बैठक में राजस्थान युवा कांग्रेस के डेलीगेट सुधींद्र मूंड, यशवीर सुरा, सतवीर चौधरी, अरबाब खान, अजमेर जिला कांग्रेस के सीनियर लीडर नसीम अख्तर जी, महेंद्र रलावता, विजय जैन, सुनील लारा, यासिर चिश्ती, नोरत गुराज, धर्मेन्द्र शर्मा, गंजेंद सिंह राठौड़, रामदत्त मीना, मान सिंह राठौड़, भानु प्रताप सिंह, सुनील डूडी, नरेंद्र प्रताप सिंह, काजल यादव, मनोज भगत, भूपेन्द्र पाल सिंह, हंसराज गुंजल, आशीष चौधरी, अकबर हुसैन, मोहम्मद परवेज, पवन ओड, शोएब अख्तर, पायल जैन, जितेंद्र मोटवानी, अख्तर कुरेशी, नितिन जैन, सागर मीना, कैलाश कोमल, शैलेंद्र अग्रवाल, तोफिक खान, भंवर सिंह, हेमंत जोधा आधी उपस्थित थे।
(मोहित मल्होत्रा)
जिलाध्यक्ष