विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में आज प्रवचन देते हुए मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने कहा जिस कुल में जन्म लिया है अगर उस स्कूल की रक्षा नहीं कर सके तो जन्म व्यर्थ लगता है हम जैन संस्कृति के धारक हैं हमें जैन संस्कृति का सम्मान करना चाहिए और जैन संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व लगा देना चाहिए आज मुनि श्री के दर्शनों के लिए अलवर के सांसद श्री बालक नाथ जी भी पधारे मुनि श्री से काफी चर्चा श्री बालक नाथ जी ने की और वर्तमान समय में मुनियों पर हो रहे अत्याचार एवं हत्या जैसी घटनाओं को लेकर अपनी संवेदना भी प्रकट की इस बात का भरोसा दिलाया कि देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कर्नाटक में हुई साधु हत्या के विषय में अवश्य संज्ञान लेंगे और जैन समाज को न्याय मिलेगा
मुनि श्री ने श्री बालक नाथ जी को आशीर्वाद देते हुए धर्म संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा दी जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने अजमेर जैन समाज की ओर से सांसद बालक नाथ जी का स्वागत अभिनंदन किया और प्रशस्ति पत्र भेंट किया
20 जुलाई को नया बाजार चौपड़ पर आयोजित सभा के लिए मुनिश्री संकल्प सागर जी महाराज एवं मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज प्रातकाल 6:15 विद्यासागर तपोवन से मंगल विहार करेंगे और आचार्य विवेक सागर जी महाराज के दर्शन करने के पश्चात सरावगी मोहल्ला में आहार चर्या कर कर नया बाजार चौपड़ पर आयोजित सभा हेतु पधारेंगे
मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज का दो उपवास के पश्चात सरावगी मोहल्ला में आहार चर्या होगी
जागृति मंच अजमेर आपसे निवेदन करता है मुनि श्री के साथ विद्यासागर तपोवन से पैदल चलकर धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए आगे बढ़े
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर