श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
नसीराबाद । (अशोक लोढ़ा) कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी की हत्या के विरोध और जैन साधुओं की सुरक्षा से आहत सकल जैन समाज द्वारा धर्म बचाओ आंदोलन के तहत् आज प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान पर पूरा नसीराबाद शहर पूर्णतया बंद रहा । बंद के दौरान शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे । सकल जैन समाज द्वारा आज व्यापार, ऑफिस, दुकान और नौकरी से अवकाश रख केंद्र सहित सभी राज्यों की सरकारों से संतों और मंदिरों में सुरक्षा की अपील की।
देशभर में पिछले कई दिनों से मौन जुलूस, विरोध प्रदर्शन कर सरकार से संतों और मंदिरों की सुरक्षा की मांग की जा रही है। आज जैन समाज के द्वारा जैनाचार्य काम कुमार नंदी की हत्या के विरोध में सुभाष गंज स्थित वटवृक्ष से जुलूस निकाला, जुलूस कस्बे के मुख्य बाजार व गांधी चौक होते हुए बड़े मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ जहां जुलूस में सकल जैन समाज के सुशील गदिया, पंडित कोमल चंद शास्त्री, एडवोकेट अशोक जैन, ज्ञानचंद चोपड़ा, सुशील कुमार कवाड़, राहुल पोखरना, प्रदीप नाहर, मनीष लोढ़ा, पवन सेठी, प्रवीण चंद्र गदिया, विकास सेठी सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष शामिल रहे । बड़े मंदिर के नीचे सकल जैन समाज के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें की आचार्य काम कुमार नंदी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जैन समाज के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई ।श्रद्धांजलि सभा को एडवोकेट अशोक जैन सहित अन्य ने संबोधित करते हुए आचार्य काम कुमार नंदी के हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं जैन साधुओं के सुरक्षा की मांग की । बंद के लिए व्यापार संगठनों के द्वारा समर्थन दिए जाने पर सकल जैन समाज ने कस्बे के व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । सिटी थाना पुलिस की ओर से जुलूस के दौरान यातायात दीवान संपत सिंह शिवराम मौजूद रहे ।