डिफेंडर ऑफ़ फेथ संस्था कि ओर से वृक्षारोपण किया गया

स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सराधना में डिफेंडर ऑफ़ फेथ संस्था कि ओर से वृक्षारोपण किया गया।
प्रभारी रामदेव कालेल व मेघराज मुंडवाड़िया ने छात्रों को इको क्लब में बांटकर पौधों को उगाने कि जिम्मेदारी सोंपी।
प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने संस्था को प्रशस्तिपत्र देकर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर दाऊ सिंह मनोज शर्मा राजकुमार शर्मा आर एन रावत तुषार तंवर व विद्वार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!