अजमेर, 7 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन माह नवंबर 2023 में किया जाना संभावित है। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। आयोग सचिव ने बताया कि 21 जुलाई 2023 को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में खोज एवं उत्खनन अधिकारी के 1 तथा संग्रहाध्यक्ष के 9 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023 है।