लायंस क्लब अजमेर आस्था पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चन्द जैन के संयोजन मे जीवदया के क्षेत्र में सदेव तत्पर रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता एवम भामाशाह श्रीमती नीलम चोरडिया के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊ शाला की दो सौ अशक्त गौवंश को खाद्य तेल एवम गुड युक्त जौ का दलिया अर्पण किया गया
सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि अल सुबह ही अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ के नेतृत्व में एवम श्रीमती कमला देवी जैन,विमलेश जैन,मंजू जैन आदि के साथ गऊशाला गऊशाला पहुंचे एवम स्वयं अपने हाथो से गौ माता का प्रिय व्यंजन लापसी लापसी बनाकर गोवंश को अर्पण की गई
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि सेवा पाकर गऊ माताएं रंभाने लगी
*मनीष पाटनी,अजमेर*