श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर के तत्वाधान में चल रहे हैं चातुर्मास कार्यक्रम के तहत आज मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में सामूहिक प्रतिक्रमण किया गया
मुनि श्री ने कहा कि सांसारिक जीवन में हर पल कोई ना कोई पाप क्रिया होती रहती है और उन पाप क्रियाओं से बचने के लिए प्रतिक्रमण किया जाता है प्रतिक्रमण में सभी जीवो से क्षमा याचना होती है
मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा कि जैन धर्म में प्रतिक्रमण को सर्वोच्च स्थान दिया गया है जहां पर श्रावक के साथ-साथ साधु भी प्रतिक्रमण किया करते हैं अष्टमी के दिन आयोजित प्रतिक्रमण में अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी महानुभव श्रद्धा के साथ उपस्थित हुए
एक शाम देश के नाम
15 अगस्त को
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान एवं शक्ल दिगंबर जैन समाज के सानिध्य में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन में अजमेर जैन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा एवं जैन समाज की प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया है जिसमें देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम होंगे जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी संगठन समितियां भाग ले रही है