10th आरएसी बीकानेर में 77वे स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए

10th आरएसी बीकानेर में जवानो ने मनाया 77वा स्वतंत्रता दिवस
डिप्टी कमांडेंट श्री मान नंदराम भादू जी ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली, और साथ ही आज़ादी के 77वे वर्ष पर 3500 पौधा रोपण का संकल्प लिया
इस मौके पर नंदराम जी ने देश के प्रति सच्ची निष्ठा और निस्वाथ् भाव से सेवा करने का सभी जवानो को संकल्प दिलाया और निम्न जवानो को सेवा पदक प्रदान किए गए
अति उत्कृष्ठ सेवा पदक श्री मान हैड कानि. पृथ्वी राज ,
श्री मान जोगा राम, श्री मान सत्यपाल व उत्कृष्ठ सेवा पदक कानि. श्री मान सवार मल और सुरजा राम जी को प्रदान किए गए
इस मौके पर सूबेदार एडजुटेंट श्री मान आसु सिंह जी सूबेदार क्वार्टरमास्टर श्री मान रामलाल जी और डिप्टी कमांडेंट साब के PA श्री मान प्रदीप मीणा व समस्त 10th आर ए सी स्टाफ मौजूद रहा

error: Content is protected !!