डॉ. एम के जैन का एमपी. आईएमए प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होना गौरवशाली है – डॉ योगेश तिवारी

विदिशा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
विदिशा नगर के ख्यातिनाम डॉ एम के जैन का एमपी आईएमए का 2024-25 का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर विदिशा आईएमए द्वारा 15 अगस्त को सम्मान समारोह सह विजयी जुलूस एवं तिरंगा यात्रा ज़िला अस्पताल विदिशा से आयोजित की गई ।
समारोह में शाखा के अधिकांश सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया गया । समारोह में विदिशा सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी ने कहा मध्य प्रदेश आईएमए के चुनाव में डॉ एम के जैन की विराट जीत विदिशा के लिए एक विलक्षण उपलब्धि है।वरिष्ठ सदस्य एवं शाखा के मार्गदर्शक डॉ नवीन शर्मा जी अपने उड़वोदन में बताया कि इंदौर , भोपाल, ग्वालियर जैसी बड़ी शाखाओ के लामबंघ हो जाने के बाद भी लगभग एक हज़ार वोटो से जीतना एक इतिहास रचना जैसा ही है उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि समुंदर से मोती उन्होंने ही निकाले है जिनके माथे पर पसीना और हाथो में छाले है ।
पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सोनकर ने बताया कि विदिशा की माटी का ही जजवा है कि डॉ एम के जैन ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है । डॉ एम के जैन ने स्टेट आईएमए में उत्कृष्ट कार्यों की लिए अनेकों अवार्ड मुख्य रूप से डिस्टिंगुइश सर्विस अवार्ड, आर जी गौड़ ट्रॉफ़ी, ख्यालीलाल नाहर ट्रॉफ़ी , कमेंडेशन प्रमाणपत्र , अप्रीशीऐशन अवार्ड एवं स्पेशल अप्रीशीऐशन अवार्ड भी प्राप्त किये है ।
शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने बताया डॉ एम के जैन विदिशा शाखा के संस्थापक सदस्य है और दो साल सचिव तथा 15 वर्ष लगातार विदिशा शाखा अध्यक्ष और एक वर्ष प्रदेश उपाध्यक्ष तथा एक वर्षा अल्टरनेट सेंट्रल वर्किंग कमेटी सदस्य भी रहे है ।
उपाध्यक्ष डॉ संजय जैन ने बताया कि डॉ एम के जैन ने शासकीय सेवा में रहते हुये बीमार और पीड़ित शिशुओं एवं बच्चों के लिये उत्कृष्ट सेवाओ के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा निरंतर रूप से गणतंत्र दिवस समारोहों में 1991, 96, 97, 98, 2017, 18 20, 21,एवं 22 में सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए है। शाखा उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि डॉ एम के जैन स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा के फलस्वरूप रोटरी क्लब , लायंस क्लब , महावीर इंटरनेशनल एवं अन्य संगठनों में अपनी सेवाये प्रधान कर सम्मान पत्र अर्जित किए है । सचिव डॉ संजय सिंह किरार ने बताया कि आज आईएमए विदिशा शाखा एक वटब्रक्ष के रूप डॉ एम के जैन साहिब के अथक परिश्रम का परिणाम है वरिष्ठ सदस्य डॉ आकाश जैन एवं डॉ सुमत जैन ने बताया कि डॉ एम के जैन एक परिश्रमी और कुशल नेतृत्व की धनी है और पिछले वर्ष ही उन्होंने प्रदेश स्तरीय सफल एमपी पैडिकॉन भी विदिशा में आयोजित करवाई थी । वरिष्ठ सदस्य डॉ चंद्र कांत चौरसिया ने बताया कि डॉ एम के जैन एक समर्पित शिशु रोग रहे है और इसी कारण उन्हें 1022 में सर्वश्रेष्ठ शासकीय शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में चयन कर कटनी गोल्ड मेडल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया था डॉ धर्मेंद्र रघुवंशी एवं डॉ पुनीत महेश्वरी ने अपने अपने शुभ कामना संदेश प्रस्तुत किये ।
ज़िला अस्पताल विदिशा से एक तिरंगा यात्रा सह विजय जुलूस प्रारंभ किया गया और नीमताल स्थित गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुये डॉ एम के जैन के निवास तक यात्रा निकाली गई, रास्ते भर जगह जगह जुलूस एवं डॉ एम के जैन का स्वागत माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा द्वारा किया गया।
डॉ. एम के जैन ने अपने कथन में बताया कि मेरी यह जीत सिर्फ़ मेरी नहीं है आप सभी के सहयोग एवं मेहनत के कारण ही आपने असंभव को संभव कर दिखाया और तीस साल में प्रथम बार एक छोटी शाखा विदिशा से विराट जीत हासिल कर, बड़ी ब्रांच इंदौर के प्रत्याशी डॉ संजय लोंढे को लगभग 1000 मतो के भारी अंतर से हराना संभव हो सका है ।
मध्यप्रदेश के आईएमए सदस्यों डॉ एस एम सिरोठिया, डॉ अरुण सराफ़ डॉ डी के पिप्पल डॉ विजय सोधिया डॉ नरेंद्र सेनी , डॉ अमिताभ जैन , डॉ मधु जैन, डॉ रामानुज गुप्ता, डॉ सर्वेश जैन सागर, डॉ सी एम पाटनी डॉ के सी बागरेचा डॉ डॉ विजय जैन, डॉ एस एल पीपलिया, डॉ डी एस परमहंस, डॉ नीति अग्रवाल, डॉ संजय अग्रवाल, डॉ प्रतिभा ओसवाल डॉ मंजु जैन, डॉ आज़ाद सिंघई, डॉ अमित गुप्ता, डॉ नीरज निगम, डॉ एस सी बंसल विदिशा, डॉ के एल किशनानी , डॉ पंकज शुक्ला, डॉ बी सी वात्सल्य, डॉ राजन क्षेत्रपाल, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ महेश माहेश्वरी, डॉ अंकित जैन, डॉ शुभांगी जैन, डॉ श्रीकान्त जैन, डॉ डी के जैन, डॉ ओ पी सोनी, डॉ संजय खरे भोपाल, डॉ के एल सिंघल, डॉ गोपाल कश्यप, डॉ महेंद्र चौरे हरदा ,डॉ सुशील राठी छिन्दवाड़ा , डॉ उदय यारडे रतलाम ,डॉ भरत छपरवाल, डॉ एच आर हरयानी ,डॉ सुरेश वर्मा ,डॉ दिलीप आचार्य , सी पी कोठारी , डॉ इंदिरा अरोरा डॉ रश्मि राजपूत, डॉ नितिन राजपूत , डॉ हेमंत जैन डॉ आवेग भंडारी डॉ सुबोध जैन डॉ बाहुबली जैन , डॉ आलोक अजमेरा , डॉ अतुल जैन ,डॉ अमित जैन ,इंदौर डॉ एस एम जैन डॉ सुरेश जैन डॉ मुकेश बागड़ी डॉ सागर पामेचा मंदसौर ,डॉ मनीष चामाडिया नीमच ,डॉ पी एन तेजनकर डॉ जी के नगर डॉ अनूप निगम ,डॉ प्रमोद कौशिक ,डॉ जगदीश माडलिया ,उज्जैन डॉ अशोक मिश्रा , डॉ मुकुल तिवारी , डॉ सी पी बंसल , डॉ डोंढे ग्वालियर डॉ पी नेमा , डॉ अरविंद जैन , डॉ अनिल ठाकुर , डॉ पुष्पराज भटेले , डॉ मुकेश जौहरी , डॉ शिव कुमार राय डॉ सुनील बहेल डॉ दीपक साहू , डॉ ब्रजेश चौधरी ,जबलपुर डॉ आफ़ताब आलम डॉ जे पी परमार सीहोर ,डॉ महेंद्र जैन , डॉ वी के जैन डॉ विजय कुमार जैन ,डॉ एस पी जैन ,गुना डॉ आर के गोयल डॉ डी के जैन ,अशोक नगर एवं केमिष्ट एसोसिएशन एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन एवं अन्य अनेक संगठनों महावीर इंटरनेशनल रोटरी क्लब , लायंस क्लब , डॉ फोरम ग्लोबल जैन डॉ फ़ोरम के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बधाई प्रेषित कि है मेडिकल विभाग से सम्बन्धित आधिकारियो एवं परिवार जन, दोस्तों ने इस जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।

error: Content is protected !!