अजमेर, दिनांक15 अगस्त 2023, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में जैन सोशल ग्रुप अजमेर द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूप श्री जैन, जैन सोशल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन जयपुर जोन 10 की जोन कार्डीनेटर व जे.एस.जी गु्रप के अध्यक्ष सुनील दोशी, जे.एस.जी अजमेर की ओर से विशिष्ट अतिथि अमित वेघ, राजेश बोहरा, मनोज जैन, अनिदम जोशी, मनोज मोडसिया, मनोज जैन समाजसेवी, अपेक्षा ग्रुप से सुनील कुमार एच.ओ.डी अपेक्षा सीटी, मुकेश कुमार अपेक्षा सिटी, राकेश कुमार कौशिक ,क्षमा आर कौशिक आदि द्वारा झण्डारोहण कर किया। श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति गानो पर सामुहिक व एकल नृत्य कर सबका मन मोह लिया ओर दिव्यांग छात्र राधेश्याम द्वारा देश भक्ति गानो पर ढोलक वादन प्रस्तुत किया। ग्रुप सदस्य संजय सेठी व राजेश बोहरा के द्वारा अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाकर खुशिया बांटी । अतिथियों द्वारा स्पेशल ऑलम्पिक में भाग लेने वाले दिव्यांग प्रतिभाओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । जैन सोशल गु्रप द्वारा दिव्यांग बच्चो कि सुविधार्थ 07 पंखे भेट, अपेक्षा ग्रुप द्वारा 11,000/- रूपये के मुख्य अतिथि श्रीमति जैन द्वारा 5100/- रूपये के आर्थिक सहयोग की
घोषणा की गई साथ ही संजय सोनी द्वारा 2100/- का नगद आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सागर कॉलेज व मीनू स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में गु्रप की ओर से रीना बोहरा, अनिता सोनी, शैलेन्द्र गुप्ता, उर्मिला, प्रमिला दोशी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया ।
