अजमेर
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के विधानसभा किशनगढ़ के प्रभारी पीसीसी सचिव छोटू राम मीणा एवं किशनगढ़ ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा किशनगढ़ कांग्रेस कार्यालय पर किशनगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन पत्र लिए गए। अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने लगातार हारने वाली सीट पर सेवादल को अवसर देने का आग्रह किया तथा कांग्रेस में एनएसयूआई , युवक कांग्रेस ,सेवादल तथा कांग्रेस में लगातार इंदिरा गांधी जी के समय से 40 वर्षों से पार्टी में निष्ठा लगन से कार्य किया है। युवक कांग्रेस के समय इंदिरा ज्योति पदयात्रा से लेकर वर्तमान में कांग्रेस सेवा दल की गौरव यात्रा एवं राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा में चोवली बॉर्डर चौराहे पर 80 कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं को लेकर स्वागत किया एवं राजस्थान राज्य पदयात्री के रूप में भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित हुए ।किसान और जाट जाति का होने के कारण किशनगढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदन कर लगातार हारी हुई सीट पर सेवादल को मौका देने का आग्रह करते हुए विधानसभा टिकट के लिएआवेदन दिया है।
विवेक कड़वा
प्रदेश सचिव
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड
9610 786 923