कानून मंत्री मेघवाल से की अजमेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच स्थापित करने की मांग

– कानून मंत्री ने दिया आश्वासन
– देवनानी ने कहा यह अजमेर का हक मिलना चाहिए

वासुदेव देवनानी
अजमेर, 28 अगस्त। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर बार काउन्सिल के पदाधिकारियों ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर अजमेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच खोलने की मांग की। उन्होंने इसे अजमेर का हक़ बताया. कानून मंत्री ने इस मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सोमवार को अजमेर प्रवास पर विधायक वासुदेव देवनानी के निवास पर यह मुलाकात हुई। विधायक देवनानी और अजमेर बार काउन्सिल के पदाधिकारियों ने श्री मेघवाल से मुलाकात की। उन्होंने मांग रखी कि कोटा, बीकानेर और उदयपुर की तर्ज पर अजमेर में भी हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच खोली जाए। देवनानी ने कहा की राजस्थान के एकीकरण से पहले अजमेर की अपनी हाईकोर्ट थी। यह अजमेर का हक़ है और हमें मिलना ही चाहिए। मेघवाल ने इस पर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया। इस अवसर पर अजमेर बार अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, सयुँक्त सचिव श्याम पारीक, खेल सचिव जितेंद्र सिंह शेखावत कार्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र गुर्जर, ब्यावर बार अध्यक्ष टीकम सिंह चौहान, रेवन्यू बोर्ड उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पड़ंगा एडवोकेट शशि प्रकाश इंदौरिया, समीर काले, देवेंद्र सिंह शेखावत, जेपी शर्मा, धर्मेंद्र गहलोत, रचित कच्छावा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!