मायापुर अजमेर आश्रम ककलाना रोड पर निवास करने वाले घरो में 10 सालों से बीसलपुर पाइप लाइन होने के बावजूद दूषित पानी पीने को मजबूर है। क्षेत्रवासियों में सरपंच व विधायक के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।
क्षेत्र के युवाओं ने बताया की पानी समस्या के निराकरण की शर्त पर ही वोट लेने आये थे परन्तु विधायक व सरपंच बन जाने के बाद दोनों ईद का चाँद हों गए युवाओं ने समस्या का निस्तारण नहीं हों जाने तक वोट नहीं देने की आहान किया है।