मियांपुर निवासी पी रहे है दूषित पानी

मायापुर अजमेर आश्रम ककलाना रोड पर निवास करने वाले घरो में 10 सालों से बीसलपुर पाइप लाइन होने के बावजूद दूषित पानी पीने को मजबूर है। क्षेत्रवासियों में सरपंच व विधायक के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।
क्षेत्र के युवाओं ने बताया की पानी समस्या के निराकरण की शर्त पर ही वोट लेने आये थे परन्तु विधायक व सरपंच बन जाने के बाद दोनों ईद का चाँद हों गए युवाओं ने समस्या का निस्तारण नहीं हों जाने तक वोट नहीं देने की आहान किया है।

error: Content is protected !!