हेमंत जोधा के पार्षद फंड से बैरवा बस्ती हताई पर सात लाख की लागत से रोड नाली का शुभारंभ

आज दिनाक 20 September को मनोनित पार्षद हेमंत जोधा के पार्षद फंड से बैरवा बस्ती हताई पर सात लाख की लागत से रोड नाली का शुभारंभ किया इस मौके पे क्षेत्र वासियों ने बरसो पुरानी मांग को मानते होए जो कार्य करवाया उसके लिए पार्षद का माला पहना के क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया इस मौके पर पूर्व पार्षद कमल बैरवा, सब्बीर खान चीता ,रवि बैरवा ,डालचंद बैरवा, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सदाम खान सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे !!

error: Content is protected !!