एचपीसीएल सराधना के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सघन वृक्षारोपण किया गया।
स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल ने बताया की हिंदुस्तान कॉरपोरेशन लिमिटेड सराधना से प्रभारी आसुतोष मिश्रा के नेतृत्व में स्काउट गाइड व कृषि विज्ञान के छात्रो के सहयोग से फलदार पौधो का रोपण करके स्काउट को देखरेख की जिम्मेदारी सौपी । इस दौरान रामस्वरूप करेसिया,सांवरलाल परोदा ,आर एन रावत ,समय सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया संस्था प्रधान रेखा चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया व भविष्य में एचपीसीएल से इसी प्रकार के सहयोग की आशा व्यक्त की ।
