आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2023ः- केवल आयोग द्वारा प्रसारित सूचनाओं को ही अधिकृत माने अभ्यर्थी

अजमेर, 29 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाना है। अभ्यर्थी परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा प्रसारित की जाने वाली सूचना को ही अधिकृत समझें।
आयोग सचिव ने बताया कि स्वार्थी तत्वों द्वारा परीक्षा संबंधी कतिपय भ्रामक सूचनाऐं फैलाई जाती है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के संदर्भ में मात्र आयोग द्वारा प्रसारित सूचना को ही अधिकृत मानें। अन्य अनाधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी को निराधार समझा जावे।

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022
उर्दू विषय की काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी

अजमेर, 29 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत उर्दू विषय की काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 18 सितंबर 2023 को जारी की जा चुकी है। इस सूची में सम्मिलित 202 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग का आयोजन 6 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा। पात्रता जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। काउंसलिंग कार्यक्रम, विस्तृत आवेदन पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश, काउंसलिंग पत्र व अन्य प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को उक्त दस्तावेज आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन पत्र को दो प्रतियों मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति व मूल दस्तावेजों के साथ आयोग द्वारा निर्धारित दिनांक एवं समय पर व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पृथक से कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थी आयोग द्वारा अपलोड किये गए 2 पात्रता प्रपत्रों व काउंसलिंग पत्र के साथ आवश्यक दिशा-निर्देशों को डाउनलोड कर उनका ध्यानपूर्वक अध्ययन करते हुए दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना होगा अन्यथा काउंसलिंग से वंचित कर दिया जाएगा। इस हेतु अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अंतिम परिणाम में विचारित नहीं किए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को कोई यात्रा /दैनिक भत्ता आयोग द्वारा देय नहीं होगा।

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022
राजनीति विज्ञान विषय का परिणाम जारी, 1066 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित

अजमेर, 29 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के राजनीति विज्ञान विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 4 मई 2023 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 1066 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

error: Content is protected !!